scorecardresearch
 

यूपीः 16 तक पहुंचा ऑक्सीजन लेवल, नहीं मानी हार, 130 दिन बाद कोरोना को ऐसे दी मात

यूपी के मेरठ के रहने वाले विश्वास सैनी 130 दिन बाद कोरोना (Covid 19) से ठीक होकर घर लौट गए. विश्वास 28 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनका ऑक्सीजन लेवल भी गिरकर 16 तक आ गया था.

Advertisement
X
मेरठ के विश्वास सैनी ने दी कोरोना को मात. (फोटो-ANI)
मेरठ के विश्वास सैनी ने दी कोरोना को मात. (फोटो-ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 130 दिन बाद कोरोना को हराया
  • 28 अप्रैल को पॉजिटिव आए थे

यूपी के मेरठ जिले के रहने वाले विश्वास सैनी 130 दिन बाद कोरोना (Covid 19) को हराकर अपने घर लौट चुके हैं. वो इतने दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. घर पहुंचने के बाद विश्वास ने कहा कि इतने लंबे वक्त के बाद परिवार के साथ वापस लौटने पर वो काफी खुश हैं.

विश्वास की कोरोना रिपोर्ट 28 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

न्यूटेमा हॉस्पिटल के डॉक्टर अवनीत राणा ने विश्वास का इलाज किया. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, 'वो 28 अप्रैल को पॉजिटिव आए थे. शुरुआत में उन्हें घर पर ही रखा गया था, लेकिन बाद में तबीयत बिगड़ते देख उन्हें अस्पताल लाया गया. हमने उन्हें करीब एक महीने तक वेंटिलेटर पर रखा. क्योंकि उनका ऑक्सीजन लेवल 16 तक पहुंच गया था.'

डॉ. राणा ने कहा कि, हालांकि मरीज में जीने की गजब इच्छाशक्ति थी, इसलिए वो 130 की लड़ाई के बाद कोरोना से जंग जीत गए.

अस्पताल से छुट्टी मिलने पर विश्वास काफी खुश हैं. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'इतने लंबे समय बाद परिवार के साथ घर आकर बहुत अच्छा लग रहा है.'

Advertisement

विश्वास बताते हैं कि जब उन्होंने अस्पताल में कोरोना मरीजों को दम तोड़ते देखा तो उससे वो काफी डर गए थे. उन्होंने कहा, 'जब मैंने अस्पताल में लोगों को मरते देखा तो मैं डर गया था. लेकिन मेरे डॉक्टर ने मुझे मोटिवेट किया और मुझे कहा कि बस अपनी रिकवरी पर ध्यान दो.'

डॉक्टर का कहना है कि विश्वास की हालत अब स्थिर है और अब उन्हें तीन से चार घंटे तक ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए रखने की जरूरत नहीं है. हालांकि, कई मामलों में मरीज को चार घंटे बाद ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ती है. उन्होंने बताया कि अभी उनकी दवाएं चलेंगी.

 

Advertisement
Advertisement