यूपी के नोएडा में रहने वाली एक महिला कनुप्रिया ने सोमवार रात अपने एक ट्वीट से सरकारी अमले और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. कनुप्रिया ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, सांसद वरुण गांधी समेत प्रदेश के प्रमुख सचिव और डीएम पीलीभीत वैभव श्रीवास्तव को ट्वीट किया. महिला ने लिखा कि उनके ससुर पीलीभीत में रहते हैं और वह हृदय रोग से ग्रसित हैं. महिला ने कहा कि 10 अप्रैल तक उनके पास दवा पहुंचनी जरूरी है.
महिला के ट्वीट से शासन से लेकर जिला स्तर तक सरकारी अमला एक्शन में आ गया. शासन द्वारा अगले दिन मंगलवार को महिला को कंट्रोल रूम से संपर्क करने को कहा गया, लेकिन महिला ने कंट्रोल रूम का नंबर लगातार बिजी होने की बात कही.
Seeking help from @CMOfficeUP @DrHVoffice @drharshvardhan @varungandhi80 my father in law is a heart patient. We need to send life saving drugs to him from Lucknow to Pilibhit before 10th April. Kindly help. It’s super urgent. 🙏🙏🙏
— Kanupriya (@ladkiatrangi) April 6, 2020
इसपर पीलीभीत डीएम वैभव श्रीवास्तव ने महिला को ट्वीट कर अपना वॉट्सऐप नंबर देकर दवाओं की जानकारी मांगी जिस पर महिला ने डीएम को बताया कि दवाएं लखनऊ में ही मिलेगी. पीलीभीत में यह दवाएं नहीं मिलती हैं और यह दवाएं लखनऊ से पीलीभीत आनी हैं.
डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बुधवार को मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला से दवा की जानकारी लेने के बाद सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल से दवाओं के संबंध में जानकारी ली और महिला के ससुर के घर तत्काल दवा पहुंचाने के लिए निर्देश दिए.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सीएमओ के निर्देश पर डॉ. आरके सिंह ने बुधवार दोपहर महिला के ससुर के घर जाकर दवा मुहैया करा दी. कुछ देर बाद ही महिला ने डीएम को दवा घर पहुंचने की जानकारी दी. डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि महिला के ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए दवा उसके घर पहुंचा दी गई है.