दिल्ली के फर्श विहार इलाके में हत्या की यह सनसनीखेज घटना उस समय सामने आई है, जब कोरोना वायरस के चलते दिल्ली समेत पूरे देश में लॉकडाउन है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में संजय कॉलोनी इलाके में रहने वाला मनीष सब्जी लेकर अपने घर की तरफ वापस जा रहा था, तभी पड़ोस में रहने वाले नन्हे नाम के युवक से उनकी कहासुनी शुरू हो गई.
मृतक बुजुर्ग
इसके बाद नन्हे मनीष से सब्जी छीनने लगा. इन दोनों की लड़ाई देखकर मनीष के बुज़ुर्ग पिता भी वहां पहुच गए. बुज़ुर्ग ने दोनों को छुड़ाने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी नन्हे ने बुज़ुर्ग से भी हाथपाई शुरू कर दी. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया और आरोपी नन्हे ने गुस्से में बुजुर्ग के सिर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में बुजुर्ग बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गया.
इसे भी पढ़ेंः झाड़-फूंक से कोरोना ठीक करने की फैला रहे थे अफवाह, 47 लोग गिरफ्तार
वहीं, आरोपी नन्हे मौका देखकर सब्जी लेकर भाग गया. दूसरी तरफ आनन-फानन में मनीष अपने पिता को हेडगेवार अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेंः क्वारनटीन जमाती ने मेडिकल स्टाफ पर थूका और बदतमीजी की, FIR दर्ज
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नन्हे की भी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है. इस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर हत्या की असली वजह क्या थी.