scorecardresearch
 

लॉकडाउन में नहीं मिल रही थी पीने के लिए शराब, लूट ली पूरी दुकान

यह घटना असम के शिवसागर नगर इलाके में मंगलवार की शाम को घटी. लॉकडाउन की स्थिति का फायदा उठाकर बदमाशों ने शिवसागर कस्बे के स्टेशन चारली इलाके में शराब की दुकान को लूट लिया.

Advertisement
X
लॉकडाउन में शराब की दुकान में लूट
लॉकडाउन में शराब की दुकान में लूट

  • शराब के लिए दुकान में लूट की घटना को दिया अंजाम
  • असम की है घटना, लाखों रुपये के शराब पर हाथ साफ

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने लिए पूरे देश में इन दिनों लॉकडाउन जारी है. इसी वजह से नशे की लत रखने वाले लोग खासतौर पर परेशान हैं. उन्हें लॉकडाउन की वजह से शराब नहीं मिल पा रही है. ऐसे में असम के शिवसागर में कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने एक शराब की दुकान में तोडफोड़ की और लाखों रुपये की शराब की बोतलें चुरा लीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शिवसागर नगर इलाके में मंगलवार की शाम को घटी. लॉकडाउन की स्थिति का फायदा उठाकर बदमाशों ने शिवसागर कस्बे के स्टेशन चारली इलाके में शराब की दुकान को लूट लिया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

शराब की दुकान के मालिक शैलधर बरुआ ने घटना को लेकर कहा, "दुकान में चोरी के बाद पता चला कि कुछ लोग इलाके में शराब की बोतलें बेच रहे थे और कथित तौर पर वो शराब मेरे ही दुकान से चोरी की गई थी."

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

उन्होंने कहा, “जब मैंने मंगलवार की शाम को अपनी शराब की दुकान का दौरा किया, तो पाया कि बदमाशों ने शराब की दुकान में तोड़-फोड़ की और शराब की बोतलें लूट लीं. उन्होंने कैश बॉक्स से लगभग 10,000 रुपये नकद भी लूट लिए थे. मैंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया और एक पुलिस टीम इस मामले की जांच करने के लिए यहां पहुंची."

Advertisement
Advertisement