दिल्ली पुलिस के द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में स्वीगी, जोमेटो, फ्लिपकार्ट, अमेजन, 24*7 स्टोर खुले रहेंगे. पुलिस ने बीते दिनों रिटेलर कंपनियों के प्रतिनिधियों से बात की थी, जिसमें डिलीवरी बॉयज़ को आ रही मुश्किलों के बारे में बताया गया था. इसी बैठक के बाद ये तय किया हुआ है कि ये कंपनियां अपनी सर्विस शुरू कर सकती हैं.

गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से सभी बाजार, दुकानें बंद हैं ऐसे में लोगों को जरूरत का सामान लेने में दिक्कत आ रही है. ऐसे में अब अगर ऑनलाइन सर्विस शुरू हो जाती है, तो लोगों के लिए ये राहत की खबर होगी.
दिल्ली पुलिस की तरफ से एक सर्विस शुरू की गई है, जिसके तहत ऐसे लोगों को पास दिए जा रहे हैं जो लॉकडाउन के दौरान अपनी सर्विस शुरू कर सकते हैं. इनमें मीडिया, डॉक्टर, बैंक समेत अन्य क्षेत्र के लोगों को पास दिए जा रहे हैं और अब इन ऑनलाइन सर्विस को भी ये सुविधा मिल पाएगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
लॉकडाउन के चलते डेरी, सब्जी की दुकान, रोजमर्रा के सामान की दुकानें खुली हुई हैं. रोज सुबह इन दुकानों पर लोगों की भीड़ दिख रही है और यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा भी दिख रहा है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
आपको बता दें कि देश में अबतक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है, जबकि दिल्ली में भी अबतक 36 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. देश में 15 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने की अपील की जा रही है.