देश में कोरोना वायरस टेस्टिंग की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में भारत में 8 लाख से भी अधिक टेस्ट किए गए, जो अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है. ICMR के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक हुए कुल टेस्टिंग की संख्या 2.70 करोड़ के पास तक पहुंच गई है.
भारत अब कोरोना टेस्टिंग के मामले में चीन, अमेरिका और रूस से पीछे ही है. चीन के मुताबिक, उसने अब तक 9 करोड़ टेस्ट किए हैं जबकि अमेरिका में 7 करोड़ के करीब टेस्ट हो चुके हैं. जबकि रूस में 3 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं.
COVID-19 Testing Update . For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 pic.twitter.com/B3UOGRftaK
— ICMR (@ICMRDELHI) August 13, 2020
हालांकि, अब ताजा ट्रेंड में हर रोज होने वाले टेस्टिंग की संख्या देखें तो भारत सबसे अधिक टेस्ट कर रहा है. अमेरिका में लंबे वक्त से हर रोज 6-7 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि रूस में हर रोज अब दो लाख टेस्ट ही हो रहे हैं. भारत ने एक दिन में आठ लाख टेस्ट कर रिकॉर्ड स्थापित किया है.
अमेरिका में पिछले काफी दिनों से औसतन सात लाख टेस्ट किए जा रहे हैं, हालांकि भारत ने पिछले कुछ दिनों में ही ये तेज रफ्तार पकड़ी है. सरकार का लक्ष्य अगले कुछ दिनों में हर रोज दस लाख टेस्ट करने का है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
ICMR के अनुसार, देश में अभी 1451 टेस्टिंग लैब हैं जिनमें से 958 सरकारी और बाकी प्राइवेट लैब हैं. देश में कोरोना वायरस टेस्टिंग के मामले में तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश आगे है, जहां पर अभी तक 35-35 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश औसतन हर रोज अब एक लाख टेस्ट कर रहा है, इन दो राज्यों के बाद महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश का नंबर आता है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
हाल ही में हुई बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत अन्य कुछ राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने को कहा था, साथ ही अन्य राज्यों को 72 घंटे के अंदर टेस्टिंग और ट्रैकिंग का फॉर्मूला अपनाने को कहा था.