scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

UP: फैक्ट्री ने की एक रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर देने की घोषणा, कई जिलों से पहुंचने लगे लोग

Oxygen gas cylinder.
  • 1/6

आज पूरे देश में कोरोना मरीज ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है. ऐसे में यूपी के हमीरपुर जिले से एक सुकून देने वाली खबर आई है.  जहां 'रिमझिम स्पात फैक्ट्री' ने अपना ऑक्सीजन प्लांट कोरोना अस्पतालों के लिए खोलकर सिर्फ एक रुपये में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर देना शुरू कर दिया है. रिमझिम फैक्ट्री की इस घोषणा के बाद ऑक्सीजन लेने के लिए वाहनों की लंबी लाइन लग गई है.

Oxygen gas cylinder 2.
  • 2/6

एक रुपये में ऑक्सीजन की सूचना मिलने पर झांसी, कानपुर, बांदा, जालौन, फतेहपुर सहित तमाम जिलों से सैकड़ों वाहन ऑक्सीजन लेने के लिए इस फैक्ट्री में जमा हो गए हैं. झांसी से ऑक्सीजन लेने आये वाहन चालक ने बताया कि रिमझिम स्पात फैक्ट्री के आक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन सिर्फ एक रुपये पर सिलेंडर की दर से कोविड अस्पतालों को दिया जा रहा है. कोरोना काल में राहत की बात है.

Oxygen gas cylinde 4
  • 3/6

हमीरपुर जिले में सुमेरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में रिमझिम स्पात फैक्ट्री का अपना बहुत बड़ा ऑक्सीजन गैस प्लांट लगा हुआ है जिसमें 24 घंटे में एक हजार ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जाते हैं. एक रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर देने का फैसले से आक्सीजन प्लांट के मैनेजर मनोज गुप्ता की हर कोई तारीफ कर रहा है.

Advertisement
Oxygen gas cylinder
  • 4/6

संकट के इस समय में कोरोना मरीजों के लिए एक रुपये में ऑक्सीजन मुहैया कराकर रिमझिम ऑक्सीजन प्लांट देवदूत साबित हो रहे हैं. स्थानीय लोग और कोरोना मरीजों के परिजन इससे बहुत खुश हैं. लोग ऑक्सीजन फैक्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Oxygen gas cylinder
  • 5/6

रिमझिम ऑक्सीजन प्लांट ने प्रदेश के सभी कोविड अस्पतालों को एक रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर देने के साथ-साथ कोरोना मरीजों को व्यक्तिगत रूप से भी ऑक्सीजन देने की घोषणा की है. इसके लिए कोरोना मरीज का पर्चा और आधार कार्ड लाना पड़ेगा.

Oxygen gas cylinder
  • 6/6

कोरोना महामारी के इस भीषण दौर में जब देश भर में ऑक्सीजन को लेकर मारा मारी मची है. तब हमीरपुर जिले में एक रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने की यह खबर सुकून देने वाली है. रिमझिम इस्पात फैक्ट्री ने अपना आक्सीजन प्लांट कोविड मरीजों के लिये खोल दिया है. छोटा हो या बड़ा कोई भी सिलेंडर सिर्फ एक रुपये में मिल रहा है. अगर किसी  को ऑक्सीजन की जरूरत है तो हमीरपुर जाकर आक्सीजन सिलेंडर भरवाकर भी ला सकते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement