scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

केरल पुलिस ने बनाया कोविड-19 को लेकर जागरूकता का वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

kerala police
  • 1/5

कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. इस बीच कोविड-19 को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए केरल पुलिस ने एक शानदार वीडियो जारी किया है. जागरूकता के इस वीडियो में सुपर हिट तमिल गीत 'एन्जॉय एनजामी' की पैरोडी के रूप में बनाया गया है. 1.30 मिनट के इस वीडियो में वर्दी पहने नौ पुलिस वाले डांस करते नजर आ रहे हैं.

kerala police 2
  • 2/5

वीडियो के गाने का लिरिक्स जागरूकता के बारे में है जिसमें मास्क ठीक से पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और हैंड सैनिटाइटर का इस्तेमाल करना बताया गया है. जागरूकता का ये वीडियो यह भी बताता कहता है कि सभी को कोविड की रोकथाम के हिस्से के रूप में टीका लगाया जाना चाहिए.

kerala 3
  • 3/5

केरल पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि केरल पुलिस हमेशा आपके साथ है. उन्होंने लिखा है कि चलो इस महामारी से साथ में लड़ते हैं. इस वीडियो को अभी तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज, 9,000 शेयर और 15,000 लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement
kerala 3
  • 4/5

यह पहली बार नहीं है जब केरल पुलिस ने कोरोना वायरस की जागरूकता के लिए वीडियो बनाया हो. इससे पहले भी केरल पुलिस के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. मार्च 2020 में केरल पुलिस के 'हैंड वाश डांस' ने भी विश्व स्तर पर ध्यान आकर्षित किया था जिसमें केरल पुलिस के छह जवान वर्दी पहने हुए सुपरहिट मलयालम फिल्म अय्यप्पनम कोशियुम के गाने पर मास्क पहने और डांस करते हुए नजर आए थे.

kerala police 5
  • 5/5

वहीं, इस नए जागरूकता को पुलिस मीडिया सेंटर के उप निदेशक वीपी प्रमोद कुमार ने वीडियो का निर्देशन किया है. इस वीडियो के हेमंत आर नायर, शिफिन सी राज और राजीव सीपी कैमरामैन हैं. गाने के बोल आदित्य एस नायर और राजेश लाल वम्शा ने लिखे हैं. इस वीडियो के गाने के नाहम अब्राहम और निला जोसेफ गायक हैं.

Advertisement
Advertisement