scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

सड़कें वीरान-अस्पतालों में जंग...इटली में लॉकडाउन की देखें तस्वीरें

सड़कें वीरान-अस्पतालों में जंग...इटली में लॉकडाउन की देखें तस्वीरें
  • 1/15
इटली में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. स्वास्थ्य सुविधाएं धराशायी हो चुकी हैं. कोरोना वायरस की वजह से इटली में कुल 41,035 लोग संक्रमित हैं. यह संख्या चीन के संक्रमित लोगों की लगभग आधी है, लेकिन इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्या चीन से ज्यादा हो गई है. चीन में कोरोना से 3248 लोगों की मौत हुई लेकिन इटली में 3405 लोगों की मौत हो चुकी है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजहें...(फोटोः एपी)
सड़कें वीरान-अस्पतालों में जंग...इटली में लॉकडाउन की देखें तस्वीरें
  • 2/15
इटली में पिछले दो दिनों यानी बुधवार को 475 और गुरुवार को 427 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई. आखिर कारण क्या है दुनिया के बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं वाले देश में ऐसी हालत कैसे हो गई. ये एक बेहद तीखा सवाल है. (फोटोः एपी)
सड़कें वीरान-अस्पतालों में जंग...इटली में लॉकडाउन की देखें तस्वीरें
  • 3/15
इटली में स्काई न्यूज मीडिया संस्थान ने इटली के लोबार्डी के बरगामो स्थित पापा जियोवानी अस्पताल की बुरी हालत दिखाई. इस मीडिया संस्थान ने बताया कि कैसे इस अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना मरीजों को बचाने के लिए एक वार्ड से दूसरे वार्ड में भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
सड़कें वीरान-अस्पतालों में जंग...इटली में लॉकडाउन की देखें तस्वीरें
  • 4/15
वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि एक वार्ड में कई लोग सांस लेने के लिए तड़प रहे हैं. ऑक्सीजन लगे होने के बावजूद उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है. अचानक से दिल और सांस की सही जानकारी देने वाली मशीन में बीप की आवाज होती है और मरीज मर जाता है. (फोटोः रॉयटर्स)
सड़कें वीरान-अस्पतालों में जंग...इटली में लॉकडाउन की देखें तस्वीरें
  • 5/15
इस अस्पताल के डॉ. लोरेंजे ग्राजियोली ने बताया कि मैंने आजतक इतना दबाव कभी नहीं महसूस किया. यहां पर लोग बिना इलाज के ही मारे जा रहे हैं. हालत ये है कि हमारी हेल्थ सुविधाएं और स्टाफ कम पड़ जा रहे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
सड़कें वीरान-अस्पतालों में जंग...इटली में लॉकडाउन की देखें तस्वीरें
  • 6/15
डॉ. ग्राजियोली ने बताया कि कभी-कभी ऐसा हो रहा है कि एक ही वार्ड में एकसाथ कई मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है तो मेडिकल स्टाफ भागते-भागते परेशान हो जाता है. हम यहां 100 लोग हैं लेकिन इतने लोग भी इन कोरोना मरीजों के पर्याप्त नहीं हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
सड़कें वीरान-अस्पतालों में जंग...इटली में लॉकडाउन की देखें तस्वीरें
  • 7/15
इटली में मारे जा रहे लोगों के शवों को मिलिट्री के ट्रकों में भरकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. ये पता नहीं चल पा रहा है कि इन शवों का इटली की सरकार अंतिम संस्कार कैसे कर रही है. लेकिन कई ट्रकों में कोरोना मरीजों के शव ले जाते हुए दिखाई पड़े हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
सड़कें वीरान-अस्पतालों में जंग...इटली में लॉकडाउन की देखें तस्वीरें
  • 8/15
जब भी ये ट्रक किसी इलाके से निकलते हैं, तब उन्हें पुलिस की गाड़ियां एस्कॉर्ट करती हैं ताकि कोई व्यक्ति भावनाओं में आकर आसपास न जाए. क्योंकि इन शवों से भी वायरस फैलने का खतरा रहता है. (फोटोः रॉयटर्स)

सड़कें वीरान-अस्पतालों में जंग...इटली में लॉकडाउन की देखें तस्वीरें
  • 9/15
इटली में जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ी है. अब ये पूरी दुनिया में कोरोना पॉजिटिव लोगों के आधे से ज्यादा हो गई है. बुधवार को इटली में एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा 475 मौतें हुई थीं. जो कि अब तक सबसे ज्यादा मौतों का रिकॉर्ड है. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
सड़कें वीरान-अस्पतालों में जंग...इटली में लॉकडाउन की देखें तस्वीरें
  • 10/15
कोरोना वायरस की वजह से इटली की हालत खराब हो चुकी है. शॉपिग मॉल्स, सड़कें, बाजार, आदि सब वीरान हो चुके हैं. ऐसे लगता है कि सालों से इन जगहों पर कोई रह ही रहा है. इटली अब चीन के वुहान शहर की तरह हो गया है. (फोटोः रॉयटर्स)

सड़कें वीरान-अस्पतालों में जंग...इटली में लॉकडाउन की देखें तस्वीरें
  • 11/15
हैरतअंगेज बात ये है कि पूरे इटली में 2629 स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. 5 डॉक्टरों और 13 पैरामेडिक्स की मौत हो चुकी है. इन लोगों की मौत इसलिए हुई क्योंकि ये लोग लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज करने में लगे थे. (फोटोः रॉयटर्स)
सड़कें वीरान-अस्पतालों में जंग...इटली में लॉकडाउन की देखें तस्वीरें
  • 12/15
जितने चिकित्साकर्मी इटली में कोरोना से संक्रमित हैं, वो पूरे देश की आबादी का वो हिस्सा है जो देश के हजारों कोरोना मरीजों के इलाज में लगा हुआ है वह भी बिना अपनी परवाह किए बगैर. (फोटोः रॉयटर्स)
सड़कें वीरान-अस्पतालों में जंग...इटली में लॉकडाउन की देखें तस्वीरें
  • 13/15
इटली के लोगों को कहा गया है कि वो घरों में बंद रहें. स्कूल और यूनिवर्सिटी बंद हैं. बाजार और दुकानें सभी के शटर डाउन हैं. इन सबके बावजूद इटली की स्वास्थ्य प्रणाली और सुविधाएं इस वायरस की वजह से पूरी तरह से हिल गई हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
सड़कें वीरान-अस्पतालों में जंग...इटली में लॉकडाउन की देखें तस्वीरें
  • 14/15
इटली की मीडिया कह रही है कि यहां के अस्पतालों में इतने ज्यादा कोरोना मरीज आ गए हैं कि अस्पतालों की हालत खराब हो रही है. आईसीयू में जगह कम पड़ रही है. ऐसे में मरीजों का मरना स्वभाविक है. (फोटोः रॉयटर्स)
सड़कें वीरान-अस्पतालों में जंग...इटली में लॉकडाउन की देखें तस्वीरें
  • 15/15
इटली के हर पोस्टमॉर्टम हाउस में हर घंटे एक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति का शव पहुंच रहा है. पोस्टमॉर्टम हाउस के डॉक्टरों की हालत ज्यादा खराब है. उन्हें संक्रमण की आशंका भी ज्यादा है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement
Advertisement