scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना का मिला सस्ता इलाज, महीनों से दवा जमा कर रहा था ये देश

कोरोना का मिला सस्ता इलाज, महीनों से दवा जमा कर रहा था ये देश
  • 1/10
इतने दावों और प्रयोगों के बीच कोरोना वायरस की एक अचूक दवा सामने आई है. इस दवा ने गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीजों को ठीक करने में सफलता हासिल की है. अब खबर ये आई है कि एक देश ऐसा भी है जो कई महीनों से इस दवा की जमाखोरी कर रहा है. कोरोना की इस अचूक दवा का नाम है डेक्सामिथेसोन (Dexamethasone). (फोटोः AFP)
कोरोना का मिला सस्ता इलाज, महीनों से दवा जमा कर रहा था ये देश
  • 2/10
कोरोना महामारी के बीच डेक्सामिथेसोन (Dexamethasone) दवा लोगों के बीच उम्मीद की किरण लेकर आई है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कहा है कि यह दवा बेहद सस्ती और सामान्य रूप से बाजारों में मिल जाती है. इसकी वजह से उन मरीजों का इलाज हो रहा है जो कोरोना से ज्यादा संक्रमित हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
कोरोना का मिला सस्ता इलाज, महीनों से दवा जमा कर रहा था ये देश
  • 3/10
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के हवाले से लिखा है कि डेक्सामिथेसोन (Dexamethasone) एक स्टेरॉयड है. शोधकर्ताओं ने माना कि अगर इस दवा का उपयोग और पहले से करते तो 5 हजार लोगों की जान बचाई जा सकती थी.  (फोटोः AFP)
Advertisement
कोरोना का मिला सस्ता इलाज, महीनों से दवा जमा कर रहा था ये देश
  • 4/10
डेक्सामिथेसोन (Dexamethasone) की वजह से मरीज के शरीर की सूजन कम होती है. यह उस शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कोरोना से लड़ने के लिए शरीर में हो रही लड़ाई को नियंत्रित करती है. ताकि शरीर के इम्यून सिस्टम की वजह से कोई दिक्कत न आए. (फोटोः रॉयटर्स)
कोरोना का मिला सस्ता इलाज, महीनों से दवा जमा कर रहा था ये देश
  • 5/10
डेक्सामिथेसोन (Dexamethasone) की वजह से ब्रिटेन में वेंटिलेटर्स पर रखे गए मरीजों की मौत का खतरा एक तिहाई घटा है. अभी तक दुनिया के पास ऐसी कोई दवा नहीं थी जिसे वो मरणासन्न कोरोना मरीजों को दे सकें. लेकिन ब्रिटिश डॉक्टर इस दवा का उपयोग महामारी की शुरुआत से कर रहे हैं. (फोटोः AFP)
कोरोना का मिला सस्ता इलाज, महीनों से दवा जमा कर रहा था ये देश
  • 6/10
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन के पल्मोनोलॉजिस्ट और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सैम पार्निया ने कहा कि डेक्सामिथेसोन (Dexamethasone) को लेकर जब पीयर रिव्यू किया जाएगा, तब पता चलेगा कि यह कितनी मजबूत है. लेकिन यह एक बड़ी उपलब्धि है. (फोटोः रॉयटर्स)
कोरोना का मिला सस्ता इलाज, महीनों से दवा जमा कर रहा था ये देश
  • 7/10
अमेरिकी अखबार के मुताबिक ब्रिटिश सरकार कई महीनों से इस दवा की जमाखोरी कर रही है. इस समय ब्रिटेन के पास डेक्सामिथेसोन (Dexamethasone) की 2 लाख से ज्यादा डोज मौजूद है. जो ब्रिटेन को इस बीमारी से निपटने में मदद कर रही है. (फोटोः AFP)
कोरोना का मिला सस्ता इलाज, महीनों से दवा जमा कर रहा था ये देश
  • 8/10
ब्रिटेन के डॉ. अतुल गवांडे ने कहा कि अगर डेक्सामिथेसोन (Dexamethasone) की वजह से वेंटिलेटर्स एक तिहाई मरीजों की मौत कम होती है तो ये एक अच्छी खबर है. (फोटोः रॉयटर्स)
कोरोना का मिला सस्ता इलाज, महीनों से दवा जमा कर रहा था ये देश
  • 9/10
पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस की कोई वैक्सीन नहीं है. जो दवा सबसे ज्यादा कारगर है, उसका नाम है रेमडेसिविर (Remdesivir). इसकी वजह से मरीजों की रिकवरी बेहतर हो रही है. (फोटोः AFP)
Advertisement
कोरोना का मिला सस्ता इलाज, महीनों से दवा जमा कर रहा था ये देश
  • 10/10
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पीटर हॉर्बी ने कहा कि डेक्सामिथेसोन (Dexamethasone) दुनिया की पहली दवा है जो कोविड-19 मरीजों को बचाने में सबसे ज्यादा कारगर रही है. जो मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, उन्हें दवा मदद करती है.  (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
Advertisement