कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया के 164 देशों में हाहाकार मचा हुआ है. इस जानलेवा वायरस का खौफ इतना ज्यादा हो गया है कि एक देश की चार जेलों को तोड़कर उसके अंदर बंद 834 कैदी भाग गए. वहां की सरकार, प्रशासन, पुलिस और जेल प्रबंधन कुछ नहीं कर पाए. ये हाल के दशकों में जेल तोड़कर भागने की सबसे बड़ी घटना है. (फोटोः इन्फोबे)