यूपी में बीते 24 घंटे में 51 नए मामले आने के
बाद मरीजों की संख्या 410 हो गई है, जिनमें 225 तबलीगी जमात से जुड़े हैं.
इनमें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिद भी हैं, जिन्होंने लंबे समय
तक जमात में शामिल होने की जानकारी छुपाई थी. अब उन्हें परिवार सहित
क्वारनटीन किया गया है.