बीएसएफ के एक जवान ने बताया कि संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है और संपूर्ण भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है. भारत की केंद्र, राज्य सरकारें, संस्थाएं, संगठन, हर व्यक्ति जरूरतमंदो की मदद करते हुए खाद्य सामग्री और अन्य वस्तुएं पहुंचा रहे हैं. सीमा सुरक्षा बल ने भी सीमा से सटे गांव में जुम्मे की बस्ती, अकली सहित दर्जनों गांव में खाद्य सामग्री दी है. उन्होंने कहा कि हमारा फर्ज भी बनता है कि इस विकट हालात में जरूरतमंदो की सहायता करें.