कोरोना वायरस को लेकर देशभर में तरह-तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में चेन्नई पुलिस कोरोना हेलमेट पहनकर इस महामारी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम कर रही है. ये अनोखा तरीका लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है.
(Photos: ANI)
2/6
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए चेन्नई पुलिस ने ये अनोखा तरीका अपनाया है. एक स्थानीय कलाकार ने इस कोरोना हेलमेट को तैयार किया है, जिसे पहनकर पुलिस लॉकडाउन के दौरान लोगों को सड़कों पर ना निकलने के लिए जागरुक कर रही है.
3/6
सड़कों पर चेन्नई पुलिस इस हेलमेट का इस्तेमाल मोटर चालकों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कर रही है. पुलिस इंस्पेक्टर ये हेलमेट पहनकर सड़क पर यात्रियों से बात करते हुए कोरोना वायरस के बारे में समझाते दिखे.
Advertisement
4/6
हेलमेट डिजाइन करने वाले स्थानीय कलाकार गौतम ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कुछ लोग अभी भी कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इसलिए ऐसा कुछ किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग घर पर रहें और बाहर सड़कों पर ना निकलें.
5/6
गौतम ने बताया कि हेलमेट बनाने के लिए उन्होंने एक टूटे हुए हेलमेट और कागज का उपयोग किया. कुछ पोस्टर भी तैयार किए, जिसमें संदेश लिखे हुए हैं, उसको गौतम ने चेन्नई पुलिस को सौंप दिया है.
6/6
सड़क पर कोरोना हेलमेट पहनकर लोगों से मिलने वाले पुलिस इंस्पेक्टर राजेश बाबू ने एएनआई को बताया कि कोरोना हेलमेट एक ऐसा कदम है जो हम यह सुनिश्चित करने के लिए उठा रहे हैं कि लोग पुलिस की बात को गंभीरता से लें और सड़कों पर ना उतरें.