चीन से शुरू हुआ ये महासंकट इटली, इरान, अमेरिका, स्पेन, फ्रांस होते हुए 177 देशों में फैल चुका है. कोरोना वायरस से इटली में त्राहिमाम की स्थिति है. इटली के बर्गमो शहर में शवों को हटाने के लिए सेना तैनात करनी पड़ी है. ईरान में हालात बेहद खराब हो गए हैं. इटली में पिछले चौबीस घंटों में मरने वालों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. चीन में इस बीमारी से अब तक 3245 लोगों की जा चुकी है.