scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

इस छोटी बच्ची की एक ट्रिक...जो कोरोना से लड़ाई में होगी कारगर

इस छोटी बच्ची की एक ट्रिक...जो कोरोना से लड़ाई में होगी कारगर
  • 1/5
दुनिया भर में कोरोना का कोई मुकम्मल इलाज अभी तक नहीं है. इस वायरस को सावधानी के साथ ही हराया जा सकता है. COVID-19 से लड़ने के लिए लोग तरह-तरह की तैयारियों में जुटे हैं और सोशल मीडिया पर भी कोरोना वायरस के खतरे से कैसे निपटा जाए इसे लेकर तमाम तरह के वीडियो मौजूद हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची ने लिफ्ट में ऐसा जुगाड़ किया है जिससे लोगों को लिफ्ट का बटन छूने की जरूरत ना पड़े. 

(PHOTO TWITTER)
इस छोटी बच्ची की एक ट्रिक...जो कोरोना से लड़ाई में होगी कारगर
  • 2/5
नोएडा की रहने वाली छोटी बच्ची ने ये कामल का काम किया है जिससे लोगों को लिफ्ट का बटन छूने की जरूरत ही नहीं पढ़ेगी. इस बच्ची ने थर्माकॉल को लिफ्ट के बटन के ठीक ऊपर की तरफ चिपकाया है और इसमें ढेर सारी टूथपिक्स लगी हैं. जो भी लिफ्ट में आएगा वो इन टूथपिक्स के जरिए लिफ्टा का बटन दबाएगा साथ ही एक छोटा सा डस्टबीन भी रखा है जिससे लोग कोई कागज या टूथपिक्स को उसमें डालें.

(PTI FILE PHOTO)
इस छोटी बच्ची की एक ट्रिक...जो कोरोना से लड़ाई में होगी कारगर
  • 3/5
चीन से शुरू हुआ ये महासंकट इटली, इरान, अमेरिका, स्पेन, फ्रांस होते हुए 177 देशों में फैल चुका है. कोरोना वायरस से इटली में त्राहिमाम की स्थिति है. इटली के बर्गमो शहर में शवों को हटाने के लिए सेना तैनात करनी पड़ी है. ईरान में हालात बेहद खराब हो गए हैं. इटली में पिछले चौबीस घंटों में मरने वालों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. चीन में इस बीमारी से अब तक 3245 लोगों की जा चुकी है.

(PTI FILE PHOTO)
Advertisement
इस छोटी बच्ची की एक ट्रिक...जो कोरोना से लड़ाई में होगी कारगर
  • 4/5
जब से देश में कोरोना ने दस्तक दी है, पीएम मोदी ना सिर्फ लगातार इसकी रोकथाम को लेकर कदम उठा रहे हैं बल्कि जनता को भी जागरूक करने में लगे हैं. कल भी उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में कोरोना संकट को विश्व युद्ध की पीड़ा से जोड़कर ये बताने की कोशिश की कि इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. सरकार तो अपने हिसाब से सब कुछ कर ही रही है, आम आदमी को भी अपने स्तर पर इससे लड़ना होगा.

(PTI FILE PHOTO)
इस छोटी बच्ची की एक ट्रिक...जो कोरोना से लड़ाई में होगी कारगर
  • 5/5
हर बीते दिन के साथ कोरोना से जंग मुश्किल होती जा रही है. राहत सिर्फ इतनी है कि बाकी देशों के मुकाबले कोरोना के कदम यहां ठहरे हुए हैं. लेकिन खतरा बरकरार है. डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना हिन्दुस्तान में फिलहाल दूसरे स्टेज में हैं और इसे तीसरे स्टेज में जाने से रोकना सबसे बड़ी चुनौती है.

(PTI FILE PHOTO)
Advertisement
Advertisement