scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना इफेक्ट: हाइब्रिड कार बनाने वाली कंपनी अब बना रही मास्क

कोरोना इफेक्ट: हाइब्रिड कार बनाने वाली कंपनी अब बना रही मास्क-सैनिटाइजर
  • 1/7
दुनियाभर में कोरोना वायरस का तांडव दिख रहा है. हालात ऐसे बन गए हैं कि कई देशों ने लॉकडाउन का ऐलान ​कर दिया है. इस वायरस की वजह से वैश्विक मंदी जैसे हालात है. इसका असर Auto सेक्टर की कंपनियों पर भी पड़ा है.
कोरोना इफेक्ट: हाइब्रिड कार बनाने वाली कंपनी अब बना रही मास्क-सैनिटाइजर
  • 2/7
इस सेक्टर की अधिकतर कंपनियों ने प्रोडक्शन या तो रोक दी है या फिर कटौती कर दी है. वहीं चीन की हाइब्रिड कार बनाने वाली कंपनी अब मास्क और सैनिटाइजर बना रही है.आइए जानते हैं, कौन सी है कंपनी..
कोरोना इफेक्ट: हाइब्रिड कार बनाने वाली कंपनी अब बना रही मास्क-सैनिटाइजर
  • 3/7
ये चीन की ऑटोमेकर कंपनी BYD है. ये अब दुनिया की सबसे बड़ी मास्क निर्माता कंपनी बन गई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक चीन में कंपनी एक प्लांट में रोज़ाना 50 लाख मास्क बना रही है.
Advertisement
कोरोना इफेक्ट: हाइब्रिड कार बनाने वाली कंपनी अब बना रही मास्क-सैनिटाइजर
  • 4/7
कंपनी के मुताबिक मास्क प्रोडक्शन की संख्या बढ़ा रही है. कंपनी का कहना है कि फरवरी की शुरुआत में चीन की सभी मास्क निर्माता कंपनियों द्वारा कुल उत्पादन का 25% हिस्सा उनके द्वारा बनाया गया है.
कोरोना इफेक्ट: हाइब्रिड कार बनाने वाली कंपनी अब बना रही मास्क-सैनिटाइजर
  • 5/7
इसके अलावा रोज़ाना 3 लाख बॉटल इंफैक्शन से बचाने वाले सैनिटाइजर भी बना रही है. बता दें कि BYD इलैक्ट्रिक कारों के लिए उन्नत बैटरी और हाईब्रिड कारें बनाने का काम करती है.
कोरोना इफेक्ट: हाइब्रिड कार बनाने वाली कंपनी अब बना रही मास्क-सैनिटाइजर
  • 6/7
कंपनी इलैक्ट्रिक कमर्शियल कार्गो और पैसेंजर वाहन भी बनाती है जिन्हें भारत के कई PCUs इस्तेमाल करते हैं.
कोरोना इफेक्ट: हाइब्रिड कार बनाने वाली कंपनी अब बना रही मास्क-सैनिटाइजर
  • 7/7
दुनियाभर के लिए मुसीबत बन चुके कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी. इस वायरस की वजह से 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3 लाख के करीब लोग संक्रमित हैं.
Advertisement
Advertisement