कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई महीनों बाद चीन की राजधानी बीजिंग के स्कूल सोमवार को खोले गए थे. हैंगजाउ में पहली कक्षा के बच्चे भी स्कूल आ गए हैं. यहां देखें किस तरह चीन में बच्चे स्कूल जा रहे हैं और उन्हें किन नियमों का पालन करना पड़ रहा है और क्या खास इंतजाम करके ये बच्चे स्कूल जा रहे हैं. बच्चों द्वारा चीन में पहनी जा रही सोशल डिस्टेंसिंग कैप की भी खूब चर्चा हो रही है, आइए जानें, क्या है ये.
Image: Reuters
इतने दिनों बाद स्कूल खुलने के बाद चीन में बच्चे भी बदले बदले नजर आ रहे हैं. बच्चे भले ही अपने कंधे पर बैग उसी तरह लादे हैं, लेकिन उनके साथ अब मास्क और सैनिटाइजर जरूरी हो गए हैं. इसके अलावा बच्चे गारबेज बैग भी अपने साथ लेकर ही स्कूल पहुंचे ताकि अपना सामान इस्तेमाल करके कोई चीज बाहर न फेंके.
Image: Reuters
बच्चों को अब साथ में खेलने कूदने और एक्टिविटी के बजाय पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करनी पड़ रही है. बच्चे मास्क के साथ स्पेशल हेड गियर भी पहन रहे हैं.
Image: Reuters
स्कूलों ने महीनों बाद स्कूल लौटे बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस
मौके पर स्कूलों के बाहर वेलकम बैक टू स्कूल लिखकर बच्चों का स्वागत किया
गया. लेकिन आपस में दूरी को पूरी तरह कायम रखने के लिए सख्त नियम लागू किए
गए.
Image: Reuters
बता दें कि चीन में बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग हेडगियर पहन रहे हैं. ये उन्होंने खुद बनाया है. सोशल मीडिया में इस हेड गियर की खूब तारीफ हो रही है, यहां देखें ट्वीट-
बता दें कि करीब 3 महीने तक घर पर रहने के बाद शंघाई- बीजिंग में बच्चे स्कूल गए थे. वहीं स्पेन ने छह सप्ताह के बंद के बाद पहली बार बच्चों को बाहर जाकर खेलने की अनुमति दी है. इससे पहले स्कूलों और सड़कों को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार चीन के शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि बीजिंग में बच्चों ने स्कूल आना शुरू कर दिया है, लेकिन इसके लिए पूरी एहतियात बरती जा रही है. बच्चों का स्कूल गेट पर शरीर का तापमान चेक किया जा रहा है. साथ ही जिनमें संक्रमण के लक्षण होते हैं, उन्हें लेकर सावधानी बरती जा रही है.
सिर्फ ये ही नहीं स्कूल में बच्चों को अपने मोबाइल में ऐप पर ''ग्रीन'' हेल्थ कोड भी दिखाना जरूरी है. ये ऐप किसी व्यक्ति के संक्रमित होने की संभावना के बारे में बताता है. ऐसे ही एहतियातों के साथ स्कूल खोल दिए गए हैं. अब ये देखना है कि भारत में कब स्थितियां सामान्य होंगी और बच्चे स्कूल जा पाएंगे.