देश के बड़े अमीरों में शुमार, 12 हजार करोड़ रुपए के रेमंड ग्रुप के मालिक विजयपत सिंघानिया आज पैदल घूम रहे हैं. यही नहीं कभी मुकेश अंबानी के एंटीलिया से भी ऊंचे जेके हाउस में रहने वाले 78 साल के अरबपति उद्योगपति को मुंबई की सोसायटी में किराए से रहना पड़ रहा है.