टाटा की नैनो कार मुंबई में लॉन्च कर दी गई. इस मौके पर रतन टाटा ने कहा कि नैनो कार हर भारतीय का सपना था जो आज साकार हुआ. नैनो की बुकिंग 9 अप्रैल से शुरु होगी और जुलाई में कार के मिलने की उम्मीद है.