देशभऱ के लोग नैनो के इंतज़ार में पलक पांवड़े बिछाए बैठे हैं लेकिन इसकी सफलता को लेकर सभी के मन में सवाल ढेरो सवाल भी हैं. एक हज़ार शहरों के तीस हज़ार बुकिंग सेंटरों में मिलेंगे नैनो के लिए बुकिंग फार्म.