नैनो वो कार जिसका लोग कर रहे थे बेसब्री से इंतजार, सोमवार को टाटा ने आम आदमी के लिए लॉन्च कर दिया. इस मौके पर टाटा के मुखिया रतन टाटा ने कहा कि नैनो कार हर भारतीय का सपना है और यह मेरा भी सपना था जो साकार हुआ है.