देशभर में जीएसटी लागू हो गया है, अब देश में एक टैक्स-एक देश-एक मार्केट का सपना लागू हो रहा है. हालांकि इसके लागू होने के बावजूद भी लोगों के मन में कई तरह के कन्फ्यूजन हैं. कुछ लोग जीएसटी आने के बाद से ही सामानों के घटते-बढ़ते दाम से परेशान हैं तो कई लोगों को अभी भी टैक्स के सिस्टम में क्या बदलाव हुआ है ये समझ नहीं आया है. लेकिन 1974 में फिल्म अभिनेता शशिकपूर ने देश के सिस्टम में टैक्स का क्या अहम किरदार होता है, वो अपने एक डायलॉग से समझा दिया था. जी, 1974 में आई फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' के एक डायलॉग में शशिकपूर यह कह रहे हैं कि अगर हमें देश के लिए कुछ करना है तो टैक्स देना ही होगा. उन्होंने कहा कि ये देश का कानून है और हमें इसका पालन करना ही होगा. हमें ये नहीं देखना चाहिए कि देश हमें क्या दे रहा है बल्कि ये देखना चाहिए हम देश को क्या देख रहे हैं.