आज 22 सितंबर से देश में जीएसटी रिफॉर्म लागू हो गया है. अब देश में सिर्फ दो स्लैब में जीएसटी लगेगा: 5% और 18%. सरकार ने टैक्स सिस्टम को आसान बनाने के लिए यह कदम उठाया है. इसके लागू होते ही दूध, दवाई, खाने के सामान, मिठाई और रोजमर्रा के कई अन्य उत्पाद सस्ते हो गए हैं.