scorecardresearch
 
Advertisement

Aadhaar PAN Linking: आधार कार्ड और पैन नहीं लिंक, लगेगा 10 हजार का जुर्माना!

Aadhaar PAN Linking: आधार कार्ड और पैन नहीं लिंक, लगेगा 10 हजार का जुर्माना!

Aadhaar-PAN Linking Deadline: आधार कार्ड और पैन को लिंक करने की deadline खत्म होने वाली है. अभी भी लाखों ऐसे लोग हैं, जिन्होंने Aadhaar-PAN link नहीं किया है. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो सतर्क हो जाइए और आलस छोड़कर फटाफट यह काम निपटा लीजिए. Deadline समाप्त होने के बाद लिंक करना न सिर्फ मुश्किल होने वाला है, बल्कि आपके ऊपर इस कारण 10 हजार रुपये तक की penalty भी लग सकती है. PAN card और Aadhaar card को link करने की deadline 31 March 2022 को समाप्त हो रही है. जो लोग deadline समाप्त होने से पहले Aadhaar-PAN link नहीं करेंगे, उनका PAN card 1 April 2022 से invalid हो जाएगा. इतना ही नहीं अगर आप किसी भी काम में ऐसा PAN card सौंपेंगे, जो invalid हो चुका है, तो आपको 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement