scorecardresearch
 

Tata ग्रुप का ये स्टॉक 5 महीने में सबसे ऊपर, एक्सपर्ट्स ने कहा- खरीदें शेयर, बढ़िया है बिजनेस!

Trent Stock Target: सोमवार को ट्रेंट के शेयर BSE पर 3.5% की तेजी के साथ ₹5,920 के स्तर पर पहुंचे, जो अप्रैल 2025 के बाद का उच्चतम स्तर है. इस तेजी के पीछे कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल, विस्तार योजनाओं और ब्रोकरेज फर्मों की सकारात्मक रेटिंग्स हैं.

Advertisement
X
Trent shares target
Trent shares target

टाटा ग्रुप (Tata Group) के इस शेयर में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है. जिससे शेयर (Share) की कीमत 5 महीने की उच्चतम स्तर पहुंच गई है. यह कमाल टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) के शेयरों ने किया है.

दरअसल, सोमवार को ट्रेंट के शेयर BSE पर 3.5% की तेजी के साथ ₹5,920 के स्तर पर पहुंचे, जो अप्रैल 2025 के बाद का उच्चतम स्तर है. इस तेजी के पीछे कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल, विस्तार योजनाओं और ब्रोकरेज फर्मों की सकारात्मक रेटिंग्स हैं. कई ब्रोकरेज ने कंपनी को शानदार रेटिंग दी है. 

ट्रेंड का कारोबार है शानदार

बता दें, ट्रेंट लिमिटेड, जो वेस्टसाइड, जूडियो और स्टार बाजार जैसे लोकप्रिय रिटेल ब्रांड्स को ऑपरेट करती है, पिछले कुछ वर्षों में Trent ने अपनी मजबूत बिजनेस ग्रोथ से निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है.

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 57% की साल-दर-साल राजस्व वृद्धि दर्ज की, जो ₹3,992 करोड़ रही. जूडियो के तेजी से बढ़ते स्टोर नेटवर्क और वेस्टसाइड की स्टेबल डिमांड से शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है. इसके अलावा, स्टार बाजार (Star Bazar) के छोटे प्रारूप वाले स्टोर्स ने किराना सेगमेंट में कंपनी की स्थिति को मजबूत किया है. 

Advertisement

इन ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें शेयर

इस बीच तीन प्रमुख ब्रोकरेज फर्म Sharekhan, Motilal Oswal और Macquarie ने ट्रेंट पर 'बाय' रेटिंग दी है. Sharekhan ने शेयर का प्राइस टारगेट ₹6,781 दिया है और खरीदारी की सलाह दी है, जबकि Motilal Oswal ने ₹6,900 और Macquarie ने ₹7,200 का लक्ष्य रखा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रेंट अगले 5-10 वर्षों में 25% की वार्षिक राजस्व वृद्धि (CAGR) हासिल कर सकती है, जो स्टोर विस्तार और मजबूत कस्टमर जनाधार पर आधारित है. इस शेयर का ऑलटाइम हाई 8345 रुपये है, जबकि इस शेयर का 52वीक लो 4488 रुपये है.

हालांकि, कुछ चुनौतियां भी हैं. मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 55% गिरकर ₹318 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹704 करोड़ था. इसके बावजूद, रेवेन्यू में 29% की बढ़ोतरी और 5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश ने निवेशकों का भरोसा बनाए रखा.

विश्लेषकों का कहना है कि ट्रेंट की रणनीति, विशेष रूप से जूडियो का तेज विस्तार और फैशन रिटेल में नया प्रयोग, इसे भारतीय रिटेल बाजार में अग्रणी बनाए रखेगी. निवेशकों को सलाह है कि वे लंबी अवधि के लिए इस शेयर पर विचार कर सकते हैं. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement