scorecardresearch
 

चांदी चार सालों के न्यूनतम मूल्य पर, सोने में भी गिरावट

चांदी के भाव में गिरावट जारी है और यह गिरकर चार सालों के अपने न्यूनतम स्तर पर जा पहुंची है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में इसकी मांग में भारी गिरावट आई है और यह गिरकर 17.30 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंची है जो जून 2010 के बाद अब तक की सबसे कम कीमत है.

Advertisement
X

चांदी के भाव में गिरावट जारी है और यह गिरकर चार सालों के अपने न्यूनतम स्तर पर जा पहुंची है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में इसकी मांग में भारी गिरावट आई है और यह गिरकर 17.30 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंची है जो जून 2010 के बाद अब तक की सबसे कम कीमत है.

भारत में एमसीएक्स में सोमवार को इसकी कीमत गिरकर 38,939 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची. यहां भी इसकी कीमतों में लगातार गिरावट देखने को आ रही है. उधर, सोने में भी गिरावट जारी है. आज एमसीएक्स में सोना 138 रुपये गिरकर 26,358 रुपये पर जा पहुंचा. सितंबर महीने में इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना 1,200 डॉलर प्रति औंस की सीमा तोड़ने के करीब है.

बताया जाता है कि अमेरिकी डॉलर की कीमतें बढ़ने के कारण सोने में गिरावट आई है. डॉलर इंडेक्स इस समय अपने चार साल के अधिकतम पर है. इसका असर सोने-चांदी पर पड़ा है और निवेशक वहां से निकल गए हैं.

चांदी का भविष्य अंधकारमय
विदेशी कारोबारियों का मानना है कि चांदी के भाव अभी और गिर सकते हैं. चांदी में अभी एक डॉलर प्रति औंस तक की गिरावट हो सकती है. चांदी के बड़े कारोबारी इसमें स्टॉक करने के इच्छुक नहीं हैं. निवेशक सोने-चांदी में पैसे लगाने की बजाय डॉलर और शेयरों में लगा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement