scorecardresearch
 

स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते सोने और चांदी के दाम में गिरावट जारी

अगर आप सोना और चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. सोने-चांदी की कीमत में गिरावट का दौर जारी है. विदेशों में कमजोर रुख के बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement
X
Gold Price
Gold Price

अगर आप सोना और चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. सोने-चांदी की कीमत में गिरावट का दौर जारी है. विदेशों में कमजोर रुख के बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की गई.

हालांकि हफ्ते के आखिरी सत्र में स्टॉकिस्टों की ताबड़तोड़ लिवाली के चलते शुरुआती गिरावट कुछ कम हो गई. 25 जुलाई को सोने की कीमत 27,938 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 43,821 रुपये प्रति किलो थी.

बाजार सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा स्तर पर मांग कमजोर होने से स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली और डॉलर मजबूत होने से कमजोर वैश्विक रुख से बहुमूल्य धातुओं की मांग में कमी आई. न्यूयॉर्क में हफ्ते के दौरान सोने में 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

कारोबारियों के मुताबिक, निवेशकों ने सर्राफा बाजार में धन निकाल कर चढ़ते शेयर बाजार में लगाया. इसका भी बाजार धारणा पर असर पड़ा.

Advertisement
Advertisement