scorecardresearch
 

शेयर बाजार में उतरने का मौका, आज खुला RateGain Travel का IPO

RateGain Travel Technologies IPO: रेटगेन ट्रैवल का आईपीओ आज यानी 7 दिसंबर यानी मंगलवार को निवेश के लिए खुला है और यह गुरुवार यानी 9 दिसंबर को बंद होगा.

Advertisement
X
आईपीओ में पैसा लगाने का मौका (फाइल फोटो)
आईपीओ में पैसा लगाने का मौका (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सॉफ्टवेयर ऐज अ सर्विस (SaaS) कंपनी
  • आज से इस आईपीओ में निवेश का मौका

रेटगेन ट्रैवल का आईपीओ (RateGain Travel Technologies IPO) आज यानी 7 दिसंबर यानी मंगलवार को निवेश के लिए खुला  है और यह गुरुवार यानी 9 दिसंबर को बंद होगा. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 405 से 425 रुपये के बीच तय किया है.

कंपनी इस ऑफर के तहत करीब 375 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और बाकी पुराने शेयरों की बिक्री होगी. आईपीओ का कुल आकार 1,336 करोड़ रुपये का है यानी कंपनी इतनी रकम जुटाने की उम्मीद करती है. इसके लिए निवेशकों को 35 शेयरों के एक लॉट के लिए कम से कम 14,875 रुपये लगाने होंगे. यह हॉस्पिटैलिटी एवं ट्रैवल इंडस्ट्री की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर ऐज अ सर्विस (SaaS) कंपनी है. 

पिछले कुछ दिनों में ग्रे मार्केट में रेटगेन के शेयर 85 से 100 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहे हैं. कंपनी की योजना अपने शेयरों को 17 दिसंबर को लिस्ट कराने की है. 

कितने का निवेश कर सकते हैं

रिटेल इनवेस्टर यानी छोटे निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट यानी 1.93 लाख रुपये की बोली लगा सकते हैं. आईपीओ के तहत कंपनी के कर्मी 40 रुपये के डिस्काउंट पर शेयरों की खरीदारी कर सकते हैं. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 14 दिसंबर को हो सकता है जबकि लिस्टिंग के लिए 17 दिसंबर का दिन तय किया गया है.

Advertisement

क्या करती है कंपनी 

कंपनी होटल, एयरलाइंस, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट (OTAs), मेटा-सर्च कंपनियों, वेकेशन रेंटल, पैकेज प्रोवाइडर, कार रेंटल, रेल, ट्रैवल मैनेजमेंट कंपनियों, क्रूज और फेरी सहित हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल से संबंधित सॉफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करती है.

 

Advertisement
Advertisement