scorecardresearch
 

10000 रुपये महीने बचाता है विकास... इतने दिन में बन जाएगा 7 करोड़ का मालिक, जानिए कैसे?

SIP Power: विकास का सवाल है कि अगर महीने 10 हजार रुपये निवेश किया जाए तो कितने दिन में एक करोड़ रुपये जमा हो जाएगा. वो 10 साल से लेकर 30 साल तक लगातार पैसे जमा करने के लिए तैयार है. विकास का कहना है कि क्या ये निवेश रिटायरमेंट फंड के लिए काफी होगा?

Advertisement
X
sip millionaire formula
sip millionaire formula

विकास 30 साल का है. एक प्राइवेट कंपनी (Private Job) में काम करता है. विकास फिलहाल सभी खर्चे काटकर 10 हजार रुपये महीने बचा लेता है. ये बचा हुआ पैसा सेविंग अकाउंट (Saving Amount) में पड़ा रहता है. 

लेकिन अब विकास सेविंग अकाउंट में पड़े फंड को निवेश करना चाहता है. वो जानना चाहता है कि हर महीने सेविंग अकाउंट में 10 हजार रुपये रखने के बजाय निवेश करने पर उसे कितना पैसा मिलेगा. सबसे खास बात यह है कि विकास हर महीने 10 हजार रुपये लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहता है, यानी निवेश को लेकर नजरिया लॉन्ग टर्म का है.

जानिए कब तक विकास बन जाएगा करोड़पति

विकास का सवाल है कि अगर महीने 10 हजार रुपये निवेश किया जाए तो कितने दिन में एक करोड़ रुपये जमा हो जाएगा. वो 10 साल से लेकर 30 साल तक लगातार पैसे जमा करने के लिए तैयार है. विकास का कहना है कि क्या ये निवेश रिटायरमेंट फंड के लिए काफी होगा? या फिर निवेश की राशि को बढ़ानी होगी, वो ये भी जानना चाहता है कि इस पैसे को कहां निवेश किया जाए. 

Advertisement

वित्तीय हिसाब से विकास को बचत की राशि को सेविंग अकाउंट (Saving Account) में रखने से सही रिटर्न नहीं मिलने वाला है. उसे इस पैसे को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP करनी चाहिए. क्योंकि अभी विकास की उम्र 30 साल है, और वो लंबी अवधि तक निवेश के लिए तैयार है.

अब म्यूचुअल फंड के हिसाब से समझते हैं कि 10,000 रुपये महीने की SIP पर कितना मोटा पैसा बनेगा. अगर विकास मंथली 10 हजार रुपये SIP करता है तो SIP Calculator के अनुसार 10 साल में 12% रिटर्न के हिसाब से उसे कुल 23,23,391 रुपये मिलेंगे. जबकि 15% सालाना ब्याज के हिसाब कुल 27,86,573 रुपये मिलेंगे. इस दौरान 10 साल में विकास को कुल 12 लाख रुपये जमा करना होगा.

लेकिन जैसे निवेश का वक्त बढ़ता है, तो रिटर्न भी चौंका देता है. 20 साल तक 10 हजार रुपये महीने की SIP करने पर 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से विकास करोड़पति बन जाएगा, उसे कुल 99,91,479 रुपये (करीब 1 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं अगर रिटर्न 15 फीसदी  मिलता है तो 20 साल में 1,51,59,550 रुपये मिलेंगे. विकास को 20 साल में 10 हजार रुपये के हिसाब से कुल 24 लाख रुपये जमा करने होंगे. विकास इस राशि का इस्तेमाल घर खरीदने समेत दूसरे खर्चों पर कर सकता है. 

Advertisement

30 साल में  15 करोड़ तक जुटाने की संभावना

अब आखिर में 30 साल का आंकड़ा देखते हैं. अगर विकास अगले 30 साल तक लगातार 10 हजार रुपये की मंथली SIP करता है, तो 12 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से उसे कुल 3,52,99,138 रुपये (साढ़े 3 करोड़) मिलेंगे. अब 15 फीसदी के हिसाब से 30 साल तक 10 हजार के निवेश पर कुल 7,00,98,206 रुपये (7 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यानी जब विकास की उम्र 60 साल होगी तो उसके पास 7 करोड़ रुपये से ज्यादा होंगे. 

विकास ही नहीं, अब दूसरे लोग भी SIP की पावर को समझ सकते हैं. सिर्फ 10 हजार महीने की SIP पर 30 साल के बाद विकास के पास 7 करोड़ रुपये होंगे. इसे वो रिटायरमेंट फंड के तौर इस्तेमाल कर सकता है. साथ ही अगर घर-गाड़ी खरीदने का प्लान है तो वो भी संभव हो सकता है. वैसे वित्तीय जानकार कहते हैं कि अगर कोई 10 हजार महीने बचाता है तो उसे बचत की राशि में सालाना 10 फीसदी का इजाफा करना चाहिए. क्योंकि आमदमी भी साल-दर-साल बढ़ती है. 

इस हिसाब अगर विकास निवेश की शुरुआत 10 हजार रुपये महीने से, और उसमें सालाना 10 फीसदी का इजाफा करता है, तो 30 साल में कुल 15,02,22,698 रुपये (15 करोड़ रुपये से ज्यादा) मिलेंगे. ये 15 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब कैलकुलेट किया गया है. ऐसे में हर किसी को कमाई की शुरुआत से ही SIP के बारे में सोचना चाहिए. छोटे-छोटे निवेश से भी SIP के जरिये मोटा फंड जुटाया जा सकता है.

Advertisement

10 रुपये रोज बचाकर भी जुटा सकते हैं इतनी बड़ी राशि

यही नहीं, अगर आप हर रोज 10 रुपये भी बचाते हैं तो महीने में 300 रुपये जमा कर सकते हैं, और उसे लगातार 40 साल तक निवेश करने करीब 94,21,127 (करीब एक करोड़) रुपये जुटा सकते हैं. इस दौरान आपको केवल 1,44,000 रुपये जमा करना होगा. 15 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से ये अनुमान लगाया गया है.  

(नोट: म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement