पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से देश के साथ-साथ पंजाब की भी जनता परेशान है. केंद्र सरकार ने जैसे ही पेट्रोल पर 5 रुपये लीटर और डीजल पर 10 रुपये लीटर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) घटाई. चुनाव वाले राज्यों ने तुरंत वैट (VAT) में कटौती कर जनता को डबल गिफ्ट दे दिया. ऐसे में पंजाब (Punjab) जैसे राज्य पर ज्यादा नैतिक दबाव बढ़ गया था, क्योंकि यहां भी जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
लेकिन अब मंथन के बाद पंजाब सरकार (Punjab Government) ने बड़ा फैसला करते हुए पेट्रोल का रेट 10 रुपये और डीजल का रेट 5 रुपये लीटर घटाया है. ये रेट आज रात से ही लागू होंगे. पंजाब में अब जनता को एक हफ्ते के अंदर पेट्रोल कम से कम साढ़े 15 रुपये और डीजल भी साढ़े 15 रुपये लीटर सस्ता मिलने वाला है. पेट्रोल पर केंद्र सरकार ने 5 रुपये लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी, लेकिन अब पंजाब सरकार ने उसपर वैट 10 रुपये लीटर घटाने का फैसला लिया है. यानी पंजाब सरकार ने पेट्रोल पर केंद्र की तुलना में 'दोगुनी' राहत दी है.
Punjab Petrol Price: अगर पंजाब के अमृतसर की बात करें तो यहां 3 नवंबर को पेट्रोल 111.36 रुपये लीटर बिक रहा था. एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद यहां पेट्रोल 4 नवंबर को 5.73 रुपये सस्ता हो गया और दाम घटकर एक लीटर का 105.63 रुपये हो गया. लेकिन अब राज्य सरकार द्वारा वैट में कटौती के बाद पेट्रोल 8 नवंबर से 95.63 रुपये लीटर बिकने वाला है. इस तरह से पंजाब की जनता को एक्साइज ड्यूटी और वैट में कटौती के बाद पेट्रोल 15.73 रुपये लीटर सस्ता मिलने वाला है.
डीजल मेें 10 रुपये लीटर कटौती का ऐलान
इसी तरह 3 नवंबर को अमृतसर में डीजल 100.95 रुपये लीटर था. एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये लीटर की कटौती के बाद भाव घटकर 4 नवंबर को 89.32 रुपये लीटर हो गया. एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद अमृतसर में डीजल 11.63 रुपये लीटर सस्ता हो गया था, अब वैट में कटौती के बाद 5 रुपये लीटर पंजाब में डीजल और सस्ता हो गया है. इस तरह से अमृतसर में डीजल का भाव 8 नवंबर को 84.32 रुपये लीटर हो जाएगा. कुल मिलाकर पंजाब की जनता को हफ्तेभर में डीजल 16.63 रुपये लीटर सस्ता मिलने वाला है.
पंजाब में 7 नवंबर को पेट्रोल औसतन 106.20 रुपये लीटर और डीजल 89.83 रुपये लीटर है. वैट में कटौती के बाद 8 नवंबर पंजाब पेट्रोल 10 रुपये लीटर और डीजल 5 रुपये लीटर अतिरिक्त सस्ता मिलने लगेगा.
गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना संकट के दौरान कच्चे तेल के दाम गिरने से सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी. पेट्रोल पर 13 रुपये और डीजल पर 16 रुपये की बढोतरी हुई थी. फिलहाल केंद्र सरकार पेट्रोल पर 27.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 21.8 रुपये लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूलती है.
एक मैसेज में आपके शहर का भाव
गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तेल कंपनियां रोजाना सुबह भाव तय करती हैं. आप सिर्फ एक SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे कीमतें तय करती हैं.