scorecardresearch
 

कोरोना से खपत पर ब्रेक, OPEC ने कहा- जुलाई तक प्रोडक्शन पर लगाम!

यह कदम कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर बाजार में स्थिरता लाने की उम्मीद में उठाया गया है. वैश्विक स्तर पर विमानन सेवाएं इस महामारी की वजह से अब भी लगभग ठप हैं.

Advertisement
X
कच्चे तेल के प्रोडक्शन पर लगाम
कच्चे तेल के प्रोडक्शन पर लगाम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मांग कम होने से प्रोडक्शन में कटौती का फैसला
  • OPEC की बैठक में कीमतों को लेकर भी समीक्षा

पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) और उससे संबद्ध देशों ने कच्चे तेल के उत्पादन में करीब एक करोड़ बैरल प्रतिदिन की कटौती का फैसले एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है, यानी जुलाई अंत तक कटौती जारी रहेगी. 

दरअसल यह कदम कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर बाजार में स्थिरता लाने की उम्मीद में उठाया गया है. ओपेक से संबद्ध देशों और रूस की अगुवाई में इससे बाहर के देशों की शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में यह फैसला किया गया.

कीमतों में आई गिरावट को रोकने के लिए फैसला
इस कदम का मकसद प्रोडक्शन पर संतुलन बनाए रखना और कीमतों में आ रही गिरावट को थामना है. वैश्विक स्तर पर विमानन सेवाएं इस महामारी की वजह से अब भी लगभग ठप हैं, जिससे कच्चे तेल की मांग प्रभावित हुई है. उत्पादन में कुल कटौती वैश्विक स्तर पर आपूर्ति का करीब 10 फीसदी बैठती है. हालांकि, कई देशों ने लॉकडाउन में अब ढील दी है लेकिन कच्चे तेल के बाजार में जोखिम कायम है.

Advertisement

इसे पढ़ें: Jio को मिला एक और निवेश, मुकेश अंबानी का मार्च 2021 तक ये है प्लान!

OPEC के अध्यक्ष एवं अल्जीरिया के पेट्रोलियम मंत्री मोहम्मद अरकब ने चेताया कि इस साल के मध्य तक वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल का भंडारण बढ़कर 1.5 अरब बैरल पर पहुंच जाएगा. अरकब ने कहा कि इस दिशा में आज की तारीख तक हुई प्रगति के बावजूद हम अभी अपने प्रयासों में ढील नहीं दे सकते.

इसे भी पढ़ें: जनधन खाते में 500 रुपये की आखिरी किस्त 10 जून तक, दिन के हिसाब से आएगा पैसा

विमान सेवा बहाल नहीं होने से खपत पर ब्रेक
सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री अब्दुलअजीज बिन सलमान ने भी इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि आज हम जहां पहुंचे हैं उसके लिए सभी ने प्रयास किया है. सलमान ने कहा कि अप्रैल में जिस दिन अमेरिका का तेल वायदा शून्य से नीचे आया था, तो उन्हें काफी झटका लगा था.

Advertisement
Advertisement