scorecardresearch
 

'कोई प्रस्ताव नहीं, केवल अफवाह...' सस्ते नहीं होंगे पेट्रोल-डीजल, आ गया सरकार का बयान

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बुधवार को कहा कि ईंधन (पेट्रोल-डीजल) की कीमतों में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है, ये केवल अफवाह है. यानी पिछले हफ्ते जो खबर आई थी, उसे सरकार ने खारिज कर दिया है.

Advertisement
X
 petrol diesel news
petrol diesel news

साल 2023 के आखिरी हफ्ते में ये खबर आई थी कि केंद्र सरकार नए साल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर सकती है. राहत की इस खबर को लोग लोकसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे थे. लेकिन अब इस खबर को सरकार ने ही अफवाह करार दिया है. ऐसे में जो लोग नए साल में पेट्रोल की कीमतों में कटौती की उम्मीद कर रह हैं, उन्हें झटका लगा है.

दरअसल, 28 दिसंबर को खबर आई थी कि आम आदमी को महंगाई से राहत देने की कड़ी में सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 6 से 10 रुपये तक की कटौती कर सकती है. इसको लेकर सरकार की तेल कंपनियों से बात चल रही है, लेकिन अब केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस खबर पर विराम लगा दिया है. 

सरकार ने दिया झटका

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बुधवार को कहा कि ईंधन (पेट्रोल-डीजल) की कीमतों में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है, ये केवल अफवाह है. यानी पिछले हफ्ते जो खबर आई थी, उसे सरकार ने खारिज कर दिया है. हरदीप सिंह पुरी के इस बयान के बाद तेल कंपनियों के शेयरों अचानक तेजी देखी गई. क्योंकि कहा जा रहा था कि अगर तेल की कीमतों में कटौती होती है, तो सरकार और तेल कंपनियां में बीच ये एक समझौते के तहत होगा, और कटौती की भरपाई 50:50 फॉर्मूले के तहत होगा. 

Advertisement


लेकिन अब हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि ईंधन की कीमतों में कटौती को लेकर तेल कंपनियों के साथ कोई चर्चा नहीं हुई है. सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. ये केवल मीडिया रिपोर्टों में अटकलें लगाई जा रही हैं. सरकार के इस बयान के बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के शेयरों में 3.27% की तेजी दर्ज की गई. वहीं बीपीसीएल के शेयर 1.06% और आईओसीएल के शेयर 1.76% की मजबूती देखी गई. 

बता दें, मई-2022 से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.आखिरी बार केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क में कटौती की थी. 

दिल्‍ली में पेट्रोल और डीजल के रेट 
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की वेबसाइट iocl.com के मुताबिक, दिल्‍ली से लेकर कोलकाता तक पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में आज पेट्रोल (Petrol Price in Delhi) की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का रेट 89.62 रुपये लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल के दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर पर बना हुआ है.

Advertisement

कच्‍चे तेल के दाम में गिरावट
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों (Crude oil) में गिरावट आई है, फिलहाल 78 डॉलर प्रति बैरल के आसपास भाव है, जिससे भारतीय तेल कंपनियों का बजट संभला है. जिससे उम्मीद की जा रही थी कि जनता को भी महंगाई से थोड़ी राहत मिल जाएगी, लेकिन अब सरकार ने तेल की कीमतों में कटौती की खबर को सिरे से नकार दिया है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement