चॉकलेट, मैगी, दूध पाउडर जैसे उत्पाद बनाने वाली नेस्ले इंडिया ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से उसके कारोबारी गतिविधियों पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा है. कंपनी स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य संकट और लॉकडाउन के प्रभाव का आकलन करती रहेगी.
नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी पूंजी या वित्तीय संसाधन के संदर्भ में कोई विशेष चुनौती नहीं देख रही या न ही लाभ पर कोई प्रतिकूल असर पड़ता दिखाई दे रहा है.
इसे पढ़ें: तीन एयरपोर्ट का कब्जा लेने को अभी तैयार नहीं अडानी ग्रुप, डेडलाइन बढ़ाने की मांग
नकदी की समस्या नहीं
स्विट्जरलैंड की कंपनी नेस्ले की सिस्टर कंपनी नेस्ले इंडिया ने कहा कि उसके पास नकदी की कोई समस्या नहीं है और वह अपनी वित्तीय बाध्यताओं को पूरा करने की स्थिति में है.
नेस्ले इंडिया ने कहा कि कंपनी की कारोबारी गतिविधियों पर कोविड-19 महामारी का अबतक कोई खास असर नहीं दिखा है, निकट भविष्य और सालाना परिणाम पर इसके प्रभाव का आकलन करना फिलहाल अत्यंत कठिन है. कंपनी स्थिति के हिसाब से कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव का आकलन करती रहेगी.
इसे भी पढ़ें: नई Creta के दीवाने लॉकडाउन में भी नहीं माने, बुकिंग 24 हजार के पार
सभी प्लांट में प्रोडक्शन जारी
कंपनी के अनुसार उसने अपने सभी प्रोडक्शन प्लांट और वितरण केंद्रों/गोदामों में कामकाज शुरू कर दिया है और सामाजिक दूरी के साथ कड़े सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए गतिविधियां बढ़ाई जा रही हैं. नेस्ले इंडिया के ज्यादातर उत्पादों की मांग बनी हुई है और जोर फिलहाल ग्राहकों तक उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करना है.
कोरोना वायरस संकट के प्रभाव के बारे में कंपनी ने कहा कि उसके लिये निकट भविष्य और सालाना वित्तीय परिणाम पर इसके प्रभाव का आकलन करना फिलहाल मुश्किल है.