अमिताभ बच्चन इन दिनों मुंबई में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इसी के साथ वो सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर फैंस संग कनेक्टेड हैं. अब अमिताभ बच्चन 2020 का एक ग्राफ शेयर किया है. अमिताभ का ये ग्राफ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस ग्राफ में इंसान से जुड़ी जरूरत और उसके इस्तेमाल को लेकर फोकस किया गया है. बताया है कि कौनसा सामान पहले कितना जरूरी था और अब उसका कितना इस्तेमाल हो रहा है. इस ग्राफ को अमिताभ ने the most important Graph of 2020 बताया है.
बता दें कि 3 जून को अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी की 47वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज भी पोस्ट की थी. फोटोज में अमिताभ शेरवानी पहने और जया दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत नजर आईं. अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन ने भी अपने मां-पापा को एनिवर्सरी विश की थी.
View this post on Instagram
बैरिस्टर बाबू में नहीं आएगा लीप, शो में बना रहेगा बोंदिता का किरदार
जब युद्ध के दौरान महाभारत के 'कर्ण' की आंख के पास लगा तीर, एक दिन में 2 बार लगे टांके
अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी गुलाबो सिताबो
वर्कफ्रंट पर मालूम हो कि अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म गुलाबो-सिताबो को लेकर चर्चा मे हैं. आयुष्मान खुराना के साथ अमिताभ की यह फिल्म गुलाबो सिताबो 12 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है. अमिताभ ने इससे पहले शूजित संग फिल्म पीकू में काम किया था. अमिताभ और आयुष्मान पहली बार साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म के अलावा अमिताभ बच्चन के पास झुंड, चेहरे, ब्राह्मास्त्र जैसी फिल्में भी हैं.