scorecardresearch
 

Best Mutual Fund Ideas: सिर्फ 100 रुपये महीने की SIP, पैसे लगाने के लिए टूट पड़े लोग... 7 लाख ऐसे जुटाएं!

SIP Power: हमारे देश में अभी भी ऐसे परिवार हैं, जो 500 रुपये महीने भी जमा करने के लिए सक्षम नहीं हैं. ऐसे लोगों के लिए मंथली 100 रुपये का शानदार विकल्प आया है, यानी आप महज 100 रुपये महीने भी SIP कर सकते हैं.

Advertisement
X
SIP Investment Formula
SIP Investment Formula

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के बारे में सबको पता है, देश में बड़े पैमाने पर लोग म्यूचुअल फंड में पैसे लगाते हैं. लेकिन कुछ लोग अभी भी म्यूचुअल फंड से दूर हैं, वैसे तो महज 500 रुपये से आप म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन देश में अभी भी ऐसे परिवार हैं, जो 500 रुपये महीने भी जमा करने के लिए सक्षम नहीं हैं. ऐसे लोगों के लिए मंथली 100 रुपये का शानदार विकल्प आया है, यानी आप महज 100 रुपये महीने भी SIP कर सकते हैं.

दरअसल, म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान तरीका सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) है. ऐसे में 100 रुपये मंथली SIP ने आम निवेशकों की राह आसान कर दी है. एक आम आदमी 100 महीने जोड़कर कंपाउंडिंग की ताकत की बदौलत लंबी अवधि में बड़ा फंड जुटा सकता है. आज हम आपको 100 रुपये महीने जमाकर बड़ा फंड जुटाने का फॉर्मूला बताते हैं.

बता दें, जब से 100 रुपये मंथली SIP की सुविधा शुरू हुई, तब से रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ गई है. खासकर ग्रामीण इलाकों में लोग बढ़-चढ़कर म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं, जिससे पिछले कुछ महीनों में ही म्यूचुअल फंड में फ्लो तेजी से बढ़ा है.
 
SIP में निवेशकों को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और लॉन्ग टर्म में ज्यादा रिटर्न की संभावना होती है. अगर आप नियमित रूप से लंबे समय तक निवेश करते हैं तो कंपाउंडिंग की ताकत आपके निवेश को काफी हद तक बढ़ा सकती है.

Advertisement

20 साल तक 100 रुपये की SIP पर इतना रिटर्न 
उदाहरण के लिए अगर आप हर महीने 100 रुपये एसआईपी करते हैं, और उसपर 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है तो फिर अगले 20 साल में आप 99,914.79 रुपये का फंड जुटा सकते हैं. वहीं अगर 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो फिर 1,51,595 रुपये तक मिल सकता है. बाजार में कई ऐसी फंड स्कीम्स हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न दिया है.

कुल निवेश रकम- 24 हजार रुपये
कुल ब्याज- 75,915 रुपये
टोटल वेल्थ- 99,914 रुपये (12% सालाना)
टोटल वेल्थ- 1,51,595 रुपये (15% सालाना)

30 साल तक 100 रुपये की SIP पर इतना रिटर्न 
वहीं अगर आप हर महीने 100 रुपये बचाकर 30 साल तक एसआईपी में निवेश का ऑप्‍शन चुनते हैं तो 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से कुल 3,52,991 रुपये जुटा सकते हैं. अगर 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो फिर 7,00,982 रुपये जुटा सकते हैं.

कुल निवेश रकम- 36 हजार रुपये
कुल ब्याज- 3,16,991 रुपये
टोटल वेल्थ- 3,52,991 रुपये (12% सालाना)
टोटल वेल्थ- 7,00,982 रुपये (15% सालाना)

अब आप खुद देख सकते हैं कि सिर्फ 100 रुपये महीने की SIP से इतनी बड़ी राशि जुटा सकते हैं. अगर कोई 5000 रुपये या 10 हजार रुपये मंथली SIP के विकल्प को चुनते हैं तो वो कितना बड़ा फंड जुटा लेंगे. ऐसे में आप भी थोड़ी-थोड़ी राशि जमाकर लंबी अवधि में बड़ा फंड जुटा सकते हैं. आप 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये या फिर इससे भी ज्यादा राशि जमाकर फ्यूचर में मोटा पैसा म्यूचुअल फंड से बना सकते हैं. 

Advertisement

क्या है SIP?
बता दें, सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान, म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक लोकप्रिय तरीका है. इसके जरिए हर महीने म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. SIP विकल्प चुनते ही आपके बैंक अकाउंट से हर महीने निर्धारित समय पर तय राशि कटकर एसआईपी में निवेश होती रहती है. पिछले दो से तीन दशक में म्यूचुअल फंड ने जबर्दस्त रिटर्न दिया है. लेकिन इसके लिए बेहतर फंड का चयन का जरूरी है. इसके लिए आप वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement