scorecardresearch
 

महज 100 रुपये वाला म्यूचुअल फंड, अब गांव-कस्बे के लोग रोजाना कर पाएंगे SIP

अब आप हर रोज म्यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं. ZFunds की इस पहल से दैनिक कामगारों और छोटे कारोबारियों के लिए भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर पाना मुमकिन हो पाएगा. खासकर ग्रामीण इलाकों के लोगों को निवेश करना आसान हो जाएगा.

Advertisement
X
जेडफंड्स ने पेश की 100 रुपये दैनिक एसआईपी वाली योजना
जेडफंड्स ने पेश की 100 रुपये दैनिक एसआईपी वाली योजना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • म्यूचुअल फंड में निवेश करना अब हुआ और आसान
  • हर रोज अब आप 100 रुपये कर सकते हैं निवेश

गांव और छोटे कस्बों के लोगों को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) से जोड़ने के लिए ZFunds ने नई पेशकश की है. इसके तहत अब निवेशक रोजाना 100 रुपये SIP कर सकते हैं. इस योजना मकसद उन लोगों को म्यूचुअल फंड से जोड़ना है, जो रोजाना कारोबार (Business) करते हैं और उसमें कुछ राशि हर रोज बचाना चाहते हैं.

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund Distributor ) वितरण मंच जेडफंड्स का कहना है कि 100 रुपये की दैनिक एसआईपी (SIP) वाली योजना को ग्रामीण इलाकों और छोटे कस्बों को ध्यान में रखते हुए लाई गई है.

इन बड़े फंड्स के साथ मिलकर लॉन्च 

ZFunds ने एक बयान में कहा कि इस एसआईपी योजना को ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड और TATA म्यूचुअल फंड के साथ मिलकर पेश किया गया है. इसके अलावा कंपनी अपने उत्पाद पहुंच को बढ़ाने के लिए कई अन्य म्यूचुअल फंड कंपनियों के संपर्क में भी है. 

इस फंड योजना के जरिये ZFunds की मंशा टियर-2, टियर-3 और टियर-4 शहरों में रहने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करने की है. छोटे शहरों और देहाती इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच दैनिक आधार पर कमाई की दर ज्यादा होने से यह योजना ज्यादा कारगर हो सकती है. 

Advertisement

छोटे शहरों के लोगों के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश आसान

जेडफंड्स के मुताबिक, इस योजना के तहत कोई व्यक्ति रोजाना आधार पर 100 रुपये का भी निवेश कर सकता है. इससे दैनिक कामगारों और छोटे कारोबारियों के लिए भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर पाना मुमकिन हो पाएगा. 

कंपनी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष कोठारी का कहना है कि भारत के लोगों तक म्यूचुअल फंड उत्पादों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह एकदम नई अवधारणा है. इससे स्वरोजगरार में लगे और दैनिक आधार पर भुगतान पाने वाले लोगों के लिए भी निवेश का विकल्प तैयार होगा. 

 

Advertisement
Advertisement