scorecardresearch
 

22 साल के इस लड़के पर Shark Tank India में बरसे पैसे, तीन जजों ने थमाए चेक

कृष्णा ने अपने दूसरे वेंचर का नाम Sneakare दिया है. जो शूज केयर इंडस्ट्रीज से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि इस कंपनी में कुल 18 लाख रुपये लगाए हैं, जिसमें से 5 लाख रुपये अपने पैरेंट से लिए हैं. बाकी उन्होंने खुद से कमाई की है.

Advertisement
X
22 साल के युवा का कमाल
22 साल के युवा का कमाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृष्णा के आइडिया से जज बेहद प्रभावित
  • तीन जजों ने मिलकर दिए 21 लाख रुपये

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पहले सीजन में ऐसे-ऐसे लोग अपने आइडिया के साथ सामने आए, जिन्हें काफी तारीफें मिलीं. एक एपिसोड में दिल्ली का रहने वाला कृष्णा पहुंचा था, जिसके आइडिया और जुनून को देखकर शार्क टैंक इंडिया के जज भी हैरान रह गए.  

कृष्णा ने बताया कि जब वो केवल 17 साल का था, तभी अपने स्कूल से ही पहला वेंचर शुरू किया था. कृष्णा ने शार्क टैंक के मंच पर बताया कि उन्होंने स्कूल में 12वीं फेयरवेल के ड्रेस उपलब्ध करवाकर पहली बार से 10-15 हजार रुपये की कमाई की थी. उसके बाद धीरे-धीरे वो कई स्कूलों में अपने इस वेंचर को बढ़ाया. लेकिन लॉकडाउन की वजह से साल-2020 में ये बिजनेस बंद हो गया. 

लॉकडाउन में आया आइडिया

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कुछ दोस्तों से बातचीत के बाद उन्हें शूज केयर (Shoe Care) इंडस्ट्रीज के बारे में पता चला. दो महीने रिसर्च के बाद उन्होंने फैसला किया कि इस फील्ड में ग्रोथ है और फिर कृष्णा ने शूज केयर इंडस्ट्रीज में कदम रखने का फैसला कर लिया. 

कृष्णा ने अपने दूसरे वेंचर का नाम Sneakare दिया है. जो शूज केयर इंडस्ट्रीज से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि इस कंपनी में कुल 18 लाख रुपये लगाए हैं, जिसमें से 5 लाख रुपये अपने पैरेंट से लिए हैं. बाकी उन्होंने खुद से कमाई की है.

Advertisement
कृष्णा के कारोबार से जज प्रभावित

जज बेहद प्रभावित

अपने कंपनी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'जिस तरह हर घर की पहचान उसकी टॉयलेट या बाथरूम से होती है, ठीक उसी तरह इंसान की पहचान उनके जूतों से होती है.' इसलिए जूते महंगे हो या सस्ते, उसे सही से हर कोई रखना चाहता है, जो काम Sneakare आसान कर रहा है. उन्होंने ऐसा शूज बॉक्स बनाया है, जिसकी डिमांड तेजी से बढ़ने वाली है. 

कृष्णा फिलहाल बीकॉम थर्ड ईयर (कॉमर्स) के छात्र हैं, उनकी उम्र अभी 22 साल है, कृ्ष्णा के आइडिया से Shark Tank India के जज बेहद प्रभावित हुए और तीन जजों ने साथ मिलकर कृष्णा की कंपनी में निवेश का फैसला किया.

तीन जजों ने किया निवेश

नमिता थापर, विनीता सिंह और अमन गुप्ता ने मिलकर कृ्ष्णा की कंपनी में 21 लाख रुपये लगाने का ऐलान किया. Shark Tank India के जजों ने कृष्णा से कहा कि आपकी कहानी असली भारत की तस्वीर है. युवाओं में स्टार्टअप को लेकर बेहद उत्साह है. 

गौरतलब है कि स्टार्टअप बेस्ड रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) का पहला सीजन सक्सेसफुली समाप्त हो चुका है. इस सीजन के कुल 35 एपिसोड में 67 स्टार्टअप को 5.7 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली.  

 

Advertisement
Advertisement