scorecardresearch
 

MCI ने मेडिकल की साझा प्रवेश परीक्षाओं को दी मंजूरी

भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) ने एमबीबीएस, बीडीएस और स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए साझा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और अपनी सिफारिशें केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दी हैं.

Advertisement
X
MCI Building
MCI Building

भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) ने एमबीबीएस, बीडीएस और स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए साझा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और अपनी सिफारिशें केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दी हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक सरकार ने प्रस्ताव पर एमसीआई की राय मांगी थी जिसपर एमसीआई ने एक अक्टूबर को अपनी आम सभा की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'एमसीआई ने एक अक्टूबर को अपनी आम सभा की बैठक में प्रस्ताव का समर्थन किया. मौजूदा नीति के तहत हर राज्य सरकार अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है. निजी मेडिकल कालेज संगठन और डीम्ड विश्वविद्यालय भी अपनी साझा प्रवेश परीक्षायें आयोजित करती हैं और इच्छुक उम्मीदवार सभी प्रवेश परीक्षाओं में बैठते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रस्ताव के तहत देशभर के मेडिकल उम्मीदवारों के लिए एक साझा प्रवेश परीक्षा होगी जो कि स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी. एमसीआई ने भारतीय चिकित्सा परिषद कानून 1956 में संशोधन का भी प्रस्ताव किया है ताकि वे साझा प्रवेश परीक्षा के बारे में तय कर सकें. मेडिकल कालेजों के लिए एक साझा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की दिशा में पहल पहली बार 2009 में की गई थी जब केतन देसाई एमसीआई के प्रमुख थे.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement