scorecardresearch
 

पाकिस्तानी क्यों फोड़ रहे हैं पटाखे? सीजफायर का जश्न या ये है वजह

KSE100 Updates: पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट में अचानक अपर सर्किट की वजह से एक घंटे के लिए ट्रेडिंग रोकनी पड़ गई थी. KSE100 इंडेक्स कारोबार के दौरान करीब 9% या 9,928 अंक उछलकर 117,104.11 अंक पर पहुंच गया. 

Advertisement
X
Pakistani Stock Market
Pakistani Stock Market

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव का असर दोनों देशों के शेयर बाजारों पर देखने मिल रहे थे. लेकिन जैसे ही संघर्षविराम लागू हुआ, शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. भारत के मुकाबले पाकिस्तान के शेयर बाजार में ज्यादा जोश दिख रहा है. सोमवार को कराची स्टॉक मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स KSE100 में करीब 9% चढ़कर कारोबार कर रहा है. 

यही नहीं, अचानक इंडेक्स में अपर सर्किट की वजह से एक घंटे के लिए ट्रेडिंग रोकनी पड़ गई थी. KSE100 इंडेक्स कारोबार के दौरान करीब 9% या 9,928 अंक उछलकर 117,104.11 अंक पर पहुंच गया. 

पाकिस्तान शेयर बाजार में जोरदार उछाल

दरअसल, पाकिस्तानी शेयर बाजार में तेजी के दो बड़े कारण हैं, पहला- भारत के मुकाबले पाकिस्तान के लिए संघर्षविराम समझौते ज्यादा जरूरी है, क्योंकि अगर भारत से युद्ध हो जाता तो फिर आर्थिक तौर पर पाकिस्तान और तबाह हो जाता है, जबकि भारत को पाकिस्तान के मुकाबले कम आर्थिक नुकसान होता. क्योंकि पाकिस्तान की इकोनॉमी दूसरों की मदद से चल रही है, ऐसे में युद्ध जैसे हालात कुछ दिन और रह जाने पर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मिलने वाली मदद में दिक्कतें आ सकती थीं. 

इसके अलावा पाकिस्तानी शेयर बाजार में तेजी का दूसरा बड़ा कारण IMF से मिलने वाले फंड पर मुहर लग गई है. बता दें, IMF की ओर से पाकिस्तान को 2.3 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज दिए जाने पर 9 मई को IMF ने मुहर लगाई है. भारत ने IMF बेलआउट पर मतदान से खुद को अलग रखा था, यानी भारत ने इसका विरोध किया था. 

Advertisement

युद्ध से तबाह हो जाता पाकिस्तान

इन दो राहत की खबरों से पाकिस्तानी शेयर बाजारों में जोरदार तेजी का आलम है. सोमवार दोपहर 12.45 बजे KSE100 करीब 8.79% यानी 9,419.65 अंक चढ़कर 116,594.29 पर कारोबार कर रहा था. जबकि पिछले हफ्ते लगातार पाकिस्तानी शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही थी.

बता दें, 8 मई को पाकिस्तान स्टॉक मार्केट हाहाकार मच गया था. KSE100 इंडेक्स करीब 7 फीसदी तक फिसल गया था. जिससे ट्रेडिंग को रोकनी पड़ गई थी. हालांकि 9 मई को थोड़ी रिकवरी देखने को मिली थी, लेकिन कारोबार के अंत पाकिस्तान बाजार शुक्रवार को भी फ्लैट बंद हुआ था.

भारत से मुकाबला नहीं कर सकता पाकिस्तान 

महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक तंगी की जैसी समस्याओं की वजह से पाकिस्तानी शेयर बाजार का बुरा हाल है. लेकिन पिछले एक साल से बाजार थोड़ा रिकवर कर रहा है. KSE-30 इंडेक्स ने पिछले एक साल में 33% से अधिक की तेजी दर्ज की है, फिलहाल कराची स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैपिटलाइजेशन महज 20.36 अरब डॉलर है, जबकि भारत का स्टॉक मार्केट का वैल्यूएशन 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया है और यह दुनिया के टॉप-5 शेयर बाजारों में से एक है. भारत में जहां 5,000 से अधिक कंपनियां लिस्टेड हैं, वहीं पाकिस्तान में यह संख्या 500 से भी कम है. 

Advertisement

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद पाकिस्तानी निवेशकों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि कुछ दिन की ही गिरावट से पाकिस्तान निवेशक बेहाल हो गए थे, ऐसे में जैसे ही दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ, निवेशकों में जश्न का माहौल हो गया और आज पाकिस्तान शेयर बाजार में भी उस जश्न का असर दिख रहा है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement