देश की प्रमुख विमान सेवा जेट एयरवेज ने द मिलियन सेल नाम से नया ऑफर लाई है जिसके तहत कंपनी 10 लाख टिकट पर सीधा 25 फीसदी का डिस्काउंट देगी. जेट एयरवेज का यह ऑफर केवल घरेलू उड़ानों तक सीमित है.
कंपनी इकनामी क्लास की ये टिकटें घरेलू रूटों पर सीमित अवधि के लिए बेचेगी. कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह पेशकश 27 मई से 30 मई तक होगी और इनके जरिए 15 जून से 15 अक्तूबर तक यात्रा की जा सकती है.
कंपनी के मुताबिक इस ऑफर का फायदा केवल घरेलू उड़ानों में किसी लोकेशन की डायरेक्ट फ्लाइट पर ली जा सकती है. यह ऑफर किसी ग्रुप बुकिंग के लिए नहीं है और पहले आएं-पहले पांएं नियम से टिकट बुक कराया जा सकता है.
गौरतलब है कि जेट एयरवेज 51 डोमेस्टिक रूट पर विमान सेवा दे रही है. इस ऑफर के तहत टिकट बुक कराने के लिए ग्राहकों को अपने ट्रैवल एजेंट से जानकारी मिल सकती है या फिर कंपनी की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कराया जा सकता है.