scorecardresearch
 

रेलवे कर्मचारियों को मिला दिवाली का गिफ्ट, 78 दिन का बोनस मंजूर, 12 लाख कर्मचारियों को फायदा

सरकार ने रेलवे के करीब 12 लाख कर्मचारियों को उत्पादकता से जुड़े बोनस देने के प्रस्ताव को त्यौहारों से पहले बुधवार को मंजूरी दे दी. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है.

Advertisement
X
रेलवे को मिला दिवाली का गिफ्ट, 78 दिन का बोनस प्रस्ताव मंजूर
रेलवे को मिला दिवाली का गिफ्ट, 78 दिन का बोनस प्रस्ताव मंजूर

सरकार ने रेलवे के करीब 12 लाख कर्मचारियों को उत्पादकता से जुड़े बोनस देने के प्रस्ताव को त्यौहारों से पहले बुधवार को मंजूरी दे दी. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है.

रेलवे संसाधनों की कमी के बावजूद अपने कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन को उत्पादकता आधारित बोनस के तौर पर देने का प्रस्ताव किया है. पिछले तीन वर्ष से रेलकर्मी इसी तरह का बोनस पा रहे हैं. इससे कर्मचारियों को इस माह की तनख्वाह के साथ इस साल का 8,897 रुपये का बोनस मिल जाएगा. उत्पादकता आधारित बोनस से रेलवे पर 800 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय बोझ पड़ने का अनुमान है.

इनपुट : भाषा

Advertisement
Advertisement