रेलकर्मियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. सूत्रों के मुताबिक रेलकर्मियों को वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 78 दिन का वेतन उत्पादकता से संबंद्ध बोनस (पीएलबी) के रूप में दिया जा सकता है. यह पिछले तीन साल के समान ही होगा.
सूत्रों ने बताया कि रेलकर्मियों को 78 दिन के बोनस का प्रस्ताव कल केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जा सकता है और अगर कैबिनेट इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देती है तो करीब 12 लाख रेलकर्मियों को इस महीने 8,897 करोड़ रपये बोनस के रूप में दिए जाएंगे. वित्तीय संकट के बावजूद रेलकर्मियों को 78 दिन का बोनस मिलने की उम्मीद है.
-इनपुट भाषा