scorecardresearch
 

Government Yojana: हर साल मिलेंगे 12000 रुपये... कमाल की ये स्‍कीम, जानें कैसे करें अप्‍लाई

झारखंड सरकार ने इस योजना की शुरुआत इसी साल की है, जो महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये देती है. योजना का नाम है मुख्यमंत्री मंईयां सम्‍मान योजना है. इस योजना में महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये दिए जाते हैं.

Advertisement
X
महिलाओं के लिए योजना (सांकेतिक फोटो- मेटा एआई)
महिलाओं के लिए योजना (सांकेतिक फोटो- मेटा एआई)

भारत सरकार महिलाओं के लिए कई सारी योजनाएं चलाती है, जो महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार के अलावा राज्‍य सरकारों ने भी कई ऐसी योजनाओं की शुरुआत की है. महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए झारखंड राज्‍य सरकार ने भी एक स्‍कीम की शुरुआत की है, जिसके तहत महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये दिया जाता है. यह स्‍कीम एक बार ना देकर किश्‍तों में महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जाती है. 

झारखंड सरकार ने इस योजना की शुरुआत इसी साल की है, जो महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये देती है. योजना का नाम है मुख्यमंत्री मंईयां सम्‍मान योजना है. इस योजना में महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये दिए जाते हैं. अगर आप भी झारखंड राज्‍य के निवासी हैं और इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं? 

क्‍या होनी चाहिए पात्रता? 
झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्‍मान योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को यह सहायता दी जाती है. 12 हजार रुपये सालाना यानी कि हर महीने 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. राज्‍य सरकार इस योजना के तहत अंत्‍योदय कैटेगरी में शामिल परिवार की महिलाओं को लाभ दिया जाता है. इस योजना में अप्‍लाई करने के लिए उम्र 21 साल से लेकर 50 साल के बीच होनी चाहिए. महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग इस योजना को संचालित किया जाता है. 

Advertisement

कौन कौन से दस्‍तावेज जरूरी? 
मुख्‍यमंत्री मंईयां सम्‍मान योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं के पास कुछ दस्‍तावेज होने आवश्‍यक हैं. अप्‍लाई करने के लिए महिलाओं के पास पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, आधार कार्ड और राशन कार्ड होनी जरूरी है. जिन महिलाओं के नाम किसी भी राशन कार्ड में दर्ज नहीं है, वह महिला अपने पति या पिता के राशन कार्ड का इस्‍तेमाल कर सकती हैं. 

हर महीने मिलते हैं पैसे 
यह योजना महिलाओं को हर महीने पैसे देती है. हर महीने महिलाओं को इस योजना के तहत 1 हजार रुपये दिया जाता है. यानी कि 12 महीने में महिलाओं को 12 हजार रुपये दिए जाते हैं. झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में पहली किस्त 21 अगस्त को जारी हुई थी. अब 5वीं किस्‍त जारी होने वाली है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि सरकार 15 तारीख को ये किस्‍त जारी करेगी. क्‍योंकि राज्य सरकार हर महीने की 15 तारीख को महिलाओं के खाते में ये रकम भेजती है. 

कैसे कर सकते हैं अप्‍लाई? 
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाना होगा. वहां से उन्हें इस योजना के लिए आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा. आवेदन फार्म में सभी जानकारी भरने के बाद उसे संबंधित दस्तावेजों के साथ अटैच करने के बाद आंगनवाड़ी केन्द्र में जमा कर देना होगा. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement