scorecardresearch
 

Gold-Silver Rate: सोना छोड़ो... चांदी पकड़ो, फायदे ही फायदे... एक किलो का ये है ताजा भाव

Gold-Silver Price : मोदी 3.0 का पहला बजट (Budget 2024) पेश होने के दौरान सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के बाद जहां इनकी कीमतों में गिरावट आई थी, तो बीते कुछ समय में Gold के साथ-साथ Silver की कीमतें भी आसमान पर पहुंची हैं.

Advertisement
X
सोने और चांदी की कीमतों में बीते कुछ दिनों में आया तगड़ा उछाल
सोने और चांदी की कीमतों में बीते कुछ दिनों में आया तगड़ा उछाल

एक ओर जहां देश में सोने की कीमतें (Gold Rates) आसमान पर पहुंचती जा रही हैं, तो चांदी का दाम भी (Silver Rate) भी लगातार बढ़ रहा है. अगर बीते पांच कारोबारी दिनों की बात करें, तो सोने से कहीं ज्यादा चांदी में निवेश (Silver Investment) फायदे का सौदा साबित हुआ है. इसकी कीमत में करीब 3000 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. ऐसे में सोना छोड़, चांदी में निवेश ज्यादा रिटर्न देने वाला साबित हो रहा है.  

5 दिन में इतनी महंगी हो गई चांदी
ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव के दौरान जहां एक ओर सोना (Gold) चमक रहा है, तो वहीं दूसरी ओर चांदी का भाव भी लगातार बढ़ रहा है. हालांकि, सप्ताह के पहले दिन सोमवार को इसमें कुछ गिरावट जरूर देखने को मिली है, लेकिन बीते पांच कारोबारी दिनों में ही कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में चांदी ने गोल्ड को पीछे छोड़ दिया है. घरेलू मार्केट में बीते 30 सितंबर को एक किलो चांदी का भाव 89,400 रुपये था, जो कि पांच दिन में ही बढ़कर 92,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. इस हिसाब से देखें तो चांदी की कीमत में प्रति किलो 2800 रुपये की तेजी आई. 

घरेलू मार्केट में अगर सोने की कीमतों में पिछले पांच दिनों में आए बदलाव (Gold Rate Update) की बात करें, तो इसका दाम मामूली बदलाव के साथ 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास ही चल रहा है. 

Advertisement

MCX पर चांदी का ये है लेटेस्ट रेट
बात अगर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर चांदी की कीमतों की करें, तो सोमवार को ये 586 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 92,763 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. 5 दिसंबर को समाप्ति वाले फ्यूचर सिल्वर का रेट बीते 30 सितंबर को 90,719 रुपये प्रति किलो और इस हिसाब से इसकी कीमत में करीब 2000 रुपये की तेजी आई है. वहीं एमसीएक्स पर गोल्ड रेट (MCX Gold Rate) की अगर बात करें, तो 30 सितंबर को ये 75611 रुपये प्रति 10 ग्राम था और इसमें अब तक 629 रुपये की तेजी आई है. 

एक महीने में चांदी ने कराया इतना फायदा
अगर बीते एक महीने की बात करें, तो चांदी ने प्रति किलो पर निवेशकों को जबर्दस्त मुनाफा कराया है. इसकी कीमत एमसीएक्स पर पिछले 6 सितंबर को 82,757 प्रति किलो थी, जो अब 92763 रुपये पर पहुंच गई है. इस हिसाब से देखें तो निवेशकों को प्रति किलो के हिसाब से 10,006 रुपये का फायदा हुआ है. वहीं सोने की अगर बात करें तो ये 71,944 से महीने भर में 76,240 रुपये पर पहुंचा है यानी हर 10 ग्राम पर निवेशकों को 4,296 रुपये का फायदा हुआ है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement