जुलाई का महीना खत्म हो चुका है और आज से अगस्त (August 2024) की शुरुआत हो गई है. बीता महीना गोल्ड (Gold) खरीदारों के लिए शानदार रहा. दरअसल, 23 जुलाई 2024 को मोदी 3.0 के पहले बजट (Union Budget) में वित्त मंत्री ने सोने और चांदी (Gold-Silver) पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया, तो इसके असर से दोनों कीमती धातुओं का भाव भरभराकर टूटा और तब से अब तक सोना काफी सस्ता हो गया है. हालांकि, 1 अगस्त की बात करें, तो Gold Rate में उछाल देखने को मिल रहा है.
1 अगस्त को महंगा हो गया सोना
सोने की कीमतों में तगड़ी गिरावट के बाद अगस्त के शुरुआती दिन इसके भाव रफ्तार पकड़ते हुए नजर आए. गुरुवार को कमोडिटी मार्केट में गोल्ड हरे निशान पर कारोबार करते हुए ओपन हुआ. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर 2024 की समाप्ति के लिए सोना पिछले बंद से उछलक 69,994 प्रति 10 ग्राम पर खुला और कुछ ही मिनटों के कारोबार में ये 70,000 के पार निकल गया. गुरुवार की शाम को 69325 रुपये पर कारोबार कर रहा था. सोने के साथ ही दूसरी कीमती धातु चांदी का भाव (Silver Rate) भी बढ़ा है और एमसीएक्स पर ये 445 रुपये की तेजी के साथ 84,041 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
जुलाई में कितना गिरा सोने का भाव
अगर जुलाई महीने में सोने की कीमतों में आई गिरावट पर गौर करें, तो ये चौंकाने वाली रही है. दरअसल, 1 जुलाई 2024 को सोने की कीमत 71,969 के लेवल पर थी और पांच जुलाई आते-आते इसका भाव 73,444 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया. Gold Price में रफ्तार जारी रही और बीते 18 जुलाई 2024 को 10 ग्राम सोने का भाव 74638 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया. इसके बाद बजट वाला दिन आया और पीली धातु के दाम गिरने का सिलसिला शुरू हो गया.
Budget वाले दिन 23 जुलाई को सोने का रेट अचानक 4,000 रुपये तक सस्ता हो गया और ये 70,000 रुपये के नीचे पहुंच गया. इस दिन MCX पर इसका भाव 69,027 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं ये गिरावट अगले दिन और बढ़ी, जिसके बाद सोने का भाव टूटते हुए 25 जुलाई को 67,872 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया. इस हिसाब से देखें तो कस्टम ड्यूटी घटाने के सरकार के ऐलान के बाद 18 जुलाई की तुलना में Gold Rate 6766 रुपये तक कम हुआ था.
घरेलू मार्केट में कीमतों पर नजर डालें, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक...
| सोना (क्वालिटी) | 1 अगस्त (शाम 7 बजे) |
| 24 कैरेट गोल्ड | 69,721 रुपये/10 ग्राम |
| 23 कैरेट गोल्ड | 69,442 रुपये/10 ग्राम |
| 22 कैरेट गोल्ड | 63,864 रुपये/10 ग्राम |
| 18 कैरेट गोल्ड | 52,291 रुपये/10 ग्राम |
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने (Nirmala Sitharaman) ने सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया था और इसे घटाकर 15% से 6% कर दिया गया था.
ज्वेलरी में किस गोल्ड का ज्यादा इस्तेमाल
सोना खरीदने से पहले कुछ खास बातों का ख्याल जरूर रखें, जैसे इसकी क्वालिटी की पहचान. बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. कीमतों की बात करें तो देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है.