scorecardresearch
 

Exicom के शेयरों में आज भी बड़ी गिरावट, क्या खरीदने का यही है सही वक्त?

Exicom Share Target: इस शेयर का 52 वीक हाई 530 रुपये है, वहीं इसका 52 वीक लो 169.40 रुपये है, जो इसने मार्च के महीने में टच किया था. इस कंपनी का IPO इसी साल फरवरी महीने में आया था, और 5 मार्च को लिस्टिंग हुई थी.

Advertisement
X
Exicom Share Price
Exicom Share Price

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vhicle) के लिए चार्जिंग सिस्टम (EV Charging System) लगाने वाली कंपनी के शेयरों में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. सुबह हल्की गिरावट के साथ खुलने के बाद एक्जिकॉम टेली-सिस्टम (Exicom Tele-Systems) के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है. 

एक्जिकॉम के शेयर 5 फीसदी गिरकर BSE पर 366.30 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर सुबह 389.85 रुपये पर ओपन हुआ था. जबकि इस शेयर का 52 वीक हाई 530 रुपये है, वहीं इसका 52 वीक लो 169.40 रुपये है, जो इसने मार्च के महीने में टच किया था. इस कंपनी का IPO इसी साल फरवरी महीने में आया था, और 5 मार्च को लिस्टिंग हुई थी.

दो महीने से शेयरों में गिरावट

ये शेयर अपने हाई 530 रुपये से दो महीने के अंदर ही 30 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. 2 जुलाई को इसने ऑलटाइम हाई 530 रुपये लगाया था. जहां से गिरकर यह शेयर 366 रुपये तक पहुंच चुका है. क्या इसमें निवेश का यही सही वक्त है? हालांकि जिन निवेशकों को आईपीओ में ये शेयर अलॉट हुए थे वो अभी भी मुनाफे में हैं. लेकिन जिन लोगों ने ऊपरी स्तरों में इसकी खरीदारी की होगी, वो जरूर गिरावट से परेशान हो रहे होंगे. 

Advertisement

मार्च में आया था IPO

एक्जिकॉम टेली सिस्टम्स के आईपीओ (Exicom Tele-Systems IPO) को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. एनएसई पर एक्जिकॉम टेली-सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems) के शेयर 265 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे जबकि आईपीओ में इसके शेयरों का भाव 142 रुपये पर था. एक्जिकॉम के शेयर 86.62 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे और इसका अर्थ है कि हर शेयर पर निवेशकों को 123 रुपये का लिस्टिंग गेन मिला था.

Exicom कंपनी के बारे में 

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vhicle) के लिए चार्जिंग सिस्टम (EV Charging System) लगाने का काम करने वाली ये कंपनी साल 1994 में स्थापित की गई थी. 

एक्जिकॉम भारत की सबसे बड़ी ईवी चार्जिंग और क्रिटिकल पावर सॉल्यूशंस निर्माता कंपनी है. यह एसी और डीसी चार्जर, दोनों सेगमेंट में कई उत्पादों के साथ ईवी चार्जर प्राइस चेन में मौजूद है. इसका कारोबार भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, यूरोप और मध्यपूर्व तक फैला है. यह कंपनी 70,000 से अधिक चार्जर स्थापित करने के साथ ही ग्लोबल ईवी चार्जिंग आउटलुक को साइज देने में सबसे आगे है.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement