बिहार में काफी विवाद के बाद आखिरकार पूर्णिया लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी राजश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने 4 अप्रैल को अपना चुनावी पर्चा दाखिल कर दिया. नामांकन के दौरान दिए हलफनामे में पप्पू यादव ने अपने इनकम की जानकारी दी है. इसके मुताबिक, पप्पू यादव से अमीर उनकी पत्नी रंजीता रंजन हैं. पप्पू यादव की कुल संपति (Pappu Yadav Net Worth) 1 करोड़ 62 लाख 66 हजार 42 रुपये है, जबकि उनकी पत्नी रंजीता रंजन 7.78 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.
नामांकन के समय दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, पप्पू यादव के पास (Pappu Yadav Cash) 3.16 लाख रुपये का कैश है. वहीं उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन के पास 2 लाख 77 हजार कैश हैं. पप्पू यादव के बैंक खाते में 8 लाख 65 हजार रुपये जमा हैं तो उनकी पत्नी के खाते में 30.47 लाख रुपये डिपॉजिट है. इससे पहले पप्पू यादव ने 2019 में लोकसभा चुनाव मधेपुरा से चुनाव लड़ा था.
21 लाख रुपये से ज्यादा का बीमा
पप्पू यादव ने बैंक, स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, सरकारी योजनाएं और एनएससी जैसी जगहों पर एक भी रुपया जमा नहीं किया है. पप्पू यादव ने अलग-अलग बैंकों में 6.46 लाख रुपये डिपॉजिट किया है. वहीं इनकी पत्नी ने करीब 29 लाख रुपये बैंकों में डिपॉजिट किया है. पप्पू यादव के नाम 7.91 लाख रुपये का बीमा भी है, जबकि इनकी पत्नी के नाम 13 लाख रुपये से ज्यादा का लाइफ इंश्योरेंस है. वाहन की बात करें तो पप्पू यादव के पास एक इनोवा कार है. इसके अलावा, उनकी पत्नी के पास हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है.
गाड़ी, सोना और अन्य एसेट
माई नेता.कॉम के मुताबिक, पूर्व सांसद पप्पू यादव के नाम 7.77 लाख रुपये की एक इनोवा कार है. वहीं पप्पू यादव के पास 204 ग्राम तो उनकी पत्नी के पास 150 ग्राम सोने की ज्वेलरी है. पप्पू यादव की उम्र 56 वर्ष है. 2023-24 में 4.69 लाख इनकम टैक्स भी उन्होंने जमा किया है. पप्पू यादव के पास पटना के फुलवारी शरीफ में प्लॉट है और उनकी पत्नी का भी वहीं पर प्लॉट है.
तीन कमर्शियल बिल्डिंग के मालिक
साल 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पप्पू यादव और उनके परिवार में कुल तीन कमर्शियल बिल्डिंग हैं, जो दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में स्थित है. 3790 स्क्वायर फीट के जमीन को 2010 में खरीदकर तैयार किया गया था, जिसकी कुल कॉस्ट 3 करोड़ रुपये है. इसी तरह, गुरुग्राम में इनकी पत्नी के नाम 4550 स्क्वायर फीट कमर्शियल बिल्डिंग को 3 करोड़ में तैयार किया गया था. इसके अलावा 40772 Sq फीट की एक कमर्शियल बिल्डिंग गुरुग्राम में ही 3.50 करोड़ रुपये में तैयार की गई है.