scorecardresearch
 

चीन ने बनाया दुनिया का सबसे तेज सुपरकम्‍प्‍यूटर

अमेरिका के टाइटन सुपरकम्प्यूटर से ज्‍यादा फास्‍ट सुपरकम्प्यूटर चीन ने बना लिया है.

Advertisement
X
Supercomputer Tianhe-2
Supercomputer Tianhe-2

चीन ने दुनिया का सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर बना लिया है, जो प्रति सेकंड 33.86 क्वाड्रिलियन (एक करोड़ शंख) की क्षमता से गणना कर सकता है. यह अमेरिका के टाइटन सुपरकम्प्यूटर से ज्‍यादा फास्‍ट है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तियान्हे-2 नामक इस सुपरकम्प्यूटर का निर्माण करने वाले चीन के राष्ट्रीय रक्षा प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने कहा है कि गणना की इसकी अधिकतम क्षमता 54.9 क्वाड्रिलयन प्रति सेकंड की है.

इस सुपरकम्प्यूटर का पहला संस्करण तियान्हे-1ए नवंबर 2010 से जून 2011 के बीच दुनिया का सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर था, जो जापान के 'के कम्प्यूटर' से उत्कृष्ट था.

Advertisement
Advertisement