शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को शानदार तेजी देखी जा रही है. इस रैली के बीच BSE लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने आज कारोबार के दौरान नए रिकॉर्ड हाई को छुए.
सोमवार को सेंसेक्स 82,985.33 अंक पर खुला, और कारोबार के दौरान 83,184.34 अंक तक गया, जो कि इस शेयर का ऑलटाइम है. वहीं निफ्टी 25,406.65 अंक पर ओपन होकर और कारोबार के दौरान 25,445.70 अंक पहुंचकर ऑलटाइम का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
BSE लिमिटेड के शेयर में तूफानी तेजी
एक तरह इंडेक्स इतिहास रच रहा है, वहीं इस बीच कुछ स्टॉक्स में धुंधाधार तेजी देखी जा रही है. BSE लिमिटेड के शेयर में आज 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. शेयर की शुरुआत 2,960.00 रुपये से हुई और कारोबार के दौरान BSE ltd के शेयर 3,448 रुपये तक गया. दोपहर ढाई पर शेयर करीब 17.42 फीसदी की तेजी के साथ 3,408 रुपये पर कारोबार कर रहा था. आज की तेजी से निवेशकों को प्रति शेयर करीब 500 रुपये की कमाई हुई है.
BSE लिमिटेड के शेयर इस तेजी के हाथ ही ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है. जबकि शेयर का 52 वीक लो 1154.80 रुपये है. एक साल में इस शेयर ने शानदार 173.45 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 6 महीने में ये स्टॉक 67 फीसदी भागा है, एक महीने में ही करीब 29 फीसदी की तेजी शेयर में दर्ज की गई है.
इस तेजी के साथ ही BSE लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 45,651 करोड़ रुपये हो गया है.
BSE कंपनी के बारे में
बीएसई एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी है. BSE के नाम से लोकप्रिय, इस एक्सचेंज की स्थापना 1875 में 'द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन' के रूप में की गई थी. 2017 में BSE भारत का पहला सूचीबद्ध स्टॉक एक्सचेंज बन गया. आज बीएसई इक्विटी, मुद्राओं, ऋण उपकरणों, डेरिवेटिव्स, म्यूचुअल फंड में ट्रेडिंग के लिए एक कुशल और पारदर्शी बाजार प्रदान करता है. बीएसई 5,000 से अधिक कंपनियों में ट्रेडिंग को सक्षम बनाता है, जिससे यह दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज में से एक है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)