scorecardresearch
 

आ गई अगले महीने की Bank Holiday लिस्ट... अगस्त में बंपर छुट्टियां, 13 दिन नहीं होगा काम-काज

Bank Holiday In August 2024 : अगस्त महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट आरबीआई की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. इसके मुताबिक, अगले महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

Advertisement
X
अगले महीने 13 दिन रहेगा बैंक हॉलिडे
अगले महीने 13 दिन रहेगा बैंक हॉलिडे

जुलाई का महीना खत्म होने जा रहा है और पांच दिन बाद अगस्त का महीना शुरू होने जा रहा है. हर महीने की तरह August 2024 की शुरुआत के साथ ही कई बड़े फाइनेंशियल बदलाव (Rule Change) देखने को मिलने वाले हैं, तो वहीं रक्षाबंधन, जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहारों के चलते बैंकों में भी बंपर छुट्टियां रहने वाली हैं, अगस्त में 13 बैंक हॉलिडे (Bank Holiday In August) पड़ रहे हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे जल्द से जल्द निपटाना फायदेमंद रहेगा. 

रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक अगस्त में ये त्योहार

अगस्त महीने में कई मौकों पर बैंकों में काम-काज नहीं होगा. ऐसे में Bank से जुड़े काम के लिए घर से निकलने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट पर नजर डाल लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. कहीं ऐसा न हो आप भागदौड़ कर बैंक पहुंचें और वहां पर ताला लटका नजर आए. August में जहां स्वंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर देश भर के बैंक बंद रहने वाले हैं, तो वहीं रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) और जनमाष्टमी (Janmashtami) के मौके पर भी बैंकों में छुट्टी रहेगी. अगस्त में जो 13 बैंक हॉलिडे पड़ रहे हैं, उनमें दूसरे व चौथे शनिवार के साथ ही साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं. 

RBI की वेबसाइट पर देखें छुट्टियों की लिस्ट

अगस्त में रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश के चलते जहां छह दिन हॉलिडे है, तो वहीं 7 दिन देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों के कारण Bank Close रहने वाले हैं. बैंक हॉलिडे को लेकर आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट अपलोड कर दी गई है. इसे ऑनलाइन आसानी से देखा जा सकता है. आइए नजर डालते हैं कि अगस्त के महीने में किस-किस दिन और क्यों बैंक में अवकाश घोषित किया गया है. 

Advertisement

अगस्त की Bank Holiday List 

तारीख कारण स्थान
3 अगस्त केर पूजा अगरतला
4 अगस्त रविवार सभी जगह
8 अगस्त तेंदोंग लो रम फात गंगटोक
10 अगस्त दूसरा शनिवार सभी जगह
11 अगस्त रविवार सभी जगह
13 अगस्त देशभक्त दिवस इम्फाल
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस सभी जगह
18 अगस्त रविवार सभी जगह
19 अगस्त रक्षाबंधन अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ व अन्य जगह
20 अगस्त श्री नारायण गुरु जयंती कोच्चि, तिरुवनंतपुरम
24-25 अगस्त चौथा शनिवार-रविवार सभी जगह
26 अगस्त जन्माष्टमी लगभग सभी जगह

ऑनलाइन चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट

अगर आप बैंक के लिए घर से निकलें तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट को देखकर ही निकलें. केंद्रीय बैंक हर महीने में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे और उनके कारणों के साथ ही जिन शहरों में ये छुट्टियां रहने वाली हैं, उनकी पूरी सूची अपनी वेबासाइट पर अपलोड कर देती है. इसे आप (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

बैंक बंद होने पर ऐसे निपटाएं काम

बैंकों में लगातार छुट्टी होने के कारण ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन कैश विड्रॉल के लिए बैंक हॉलिडे वाले दिन आप एटीएम (ATM) का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. गौरतलब है कि Net Banking की सुविधा 24X7 चालू रहती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement